Zelio-E Mobility New Eeva Scooter : जेलियो-ई मोबिलिटी ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Eeva का नया और बेहतर वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस बार स्कूटर का परफॉर्मेंस पहले से ज्यादा अच्छा कर दिया गया है। कंपनी ने इसे शहरों में रोजमर्रा के इस्तेमाल के हिसाब से तीन अलग-अलग मॉडल में बाजार में उतारा है।इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इतनी कम स्पीड होने की वजह से इसे चलाने के लिए ना तो ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है और ना ही RTO से इसका रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है।
पावरफुल मोटर और बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस
Eeva इलेक्ट्रिक स्कूटर में 150 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जिससे यह खराब और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से चल सकता है। इसमें 60/72V BLDC मोटर लगी है, जो इसे अच्छा पावर देती है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह सिर्फ 1.5 यूनिट बिजली खपत करता है। इस स्कूटर का वजन 85 किलोग्राम है और यह 150 किलोग्राम तक का भार आराम से उठा सकता है। इसका मतलब यह है कि दो लोग आसानी से इस पर सफर कर सकते हैं।
बैटरी के अलग-अलग ऑप्शन और रेंज
कंपनी ने इस स्कूटर को दो बैटरी वेरिएंट- लिथियम-आयन और जेल बैटरी में लॉन्च किया है। लिथियम-आयन वेरिएंट में 60V/30AH मॉडल की कीमत ₹64,000 रखी गई है, जो 90 से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। वहीं, 74V/32AH मॉडल की कीमत ₹69,000 है और इसकी रेंज 120 किलोमीटर है।
जेल बैटरी वेरिएंट की बात करें तो 60V/32AH मॉडल ₹50,000 में आता है, जो 80 किलोमीटर तक चलता है। 72V/42AH वर्जन की कीमत ₹54,000 है और इसकी रेंज करीब 100 किलोमीटर है।
चार्जिंग टाइम और स्कूटर के फीचर्स
बैटरी के हिसाब से चार्जिंग टाइम भी अलग-अलग है। लिथियम-आयन बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे लगते हैं। वहीं, जेल बैटरी को चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है।
स्कूटर में 12 इंच के टायर, दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक और हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। इसके फीचर्स में डिजिटल डिस्प्ले, डे-टाइम रनिंग लाइट्स, की-लेस स्टार्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, पार्किंग गियर, USB चार्जिंग पोर्ट और पैसेंजर फुटरेस्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यह स्कूटर ब्लू, ग्रे, व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
वारंटी और डीलर नेटवर्क
कंपनी इस स्कूटर पर 2 साल की वारंटी और बैटरी पर 1 साल की वारंटी दे रही है। जेलियो-ई मोबिलिटी की शुरुआत 2021 में हुई थी और अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग इसके ग्राहक बन चुके हैं। फिलहाल देशभर में इसके 400 से ज्यादा डीलर स्टोर हैं और कंपनी 2025 के अंत तक यह संख्या 1,000 तक पहुंचाना चाहती है।