Shubhanshu Shukla Return: भारत के अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला मंगलवार दोपहर तीन बजे के करीब धरती पर लौट आएंगे। Axiom-4 मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से गए शुभांशु की सुरक्षित वापसी के लिए उनके लखनऊ स्थित घर में पूजा-पाठ और रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। सावन के पहले सोमवार को उनके माता-पिता और परिवार ने शिव मंदिर में दीप जलाकर भोलेनाथ से बेटे की सलामती की कामना की। अंतरिक्ष यान के पृथ्वी की ओर लौटने की खबर मिलते ही पूरे परिवार ने राहत की सांस ली। शुभांशु की बहन से लेकर उनके दोस्तों और पड़ोसियों में भारी उत्साह है। हर कोई उन्हें सकुशल देखने को बेताब है।
परिवार ने किए रुद्राभिषेक और विशेष प्रार्थनाएं
जब Axiom-4 क्रू इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से सोमवार को अलग हुआ, उस समय Shubhanshu Shukla के लखनऊ स्थित घर में माहौल भावुक हो गया। परिवार के लोग भगवान शिव के मंदिर में पहुंचे और सावन के पहले सोमवार पर रुद्राभिषेक किया। पिता शम्भू दयाल शुक्ला ने कहा, “हमने भोलेनाथ से प्रार्थना की और दीपक जलाकर बेटे की सुरक्षित वापसी की मनोकामना की। जब पता चला कि यान सफलतापूर्वक पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है, तब जाकर चैन आया।”
माता आशा शुक्ला ने कहा, “मां होने के नाते मैं हमेशा बच्चों के लिए प्रार्थना करती हूं, लेकिन इस मिशन में हर दिन बस शुभांशु की ही चिंता रही। हमने घर में विशेष पूजा रखी, दीप जलाए और फूल चढ़ाकर भगवान से उनकी सलामती की कामना की।”
बहन और दोस्तों में उत्साह
Shubhanshu Shukla की बहन सुची शुक्ला ने बताया कि यान के वापसी की खबर सुनने तक सभी घरवाले और जान-पहचान वाले टेंशन में थे। “हम सब अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही पता चला कि वह लौट रहे हैं, हम सब उन्हें लेने की तैयारी करने लगे। भले ही अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह भारत कब आएंगे, लेकिन हम सब उनसे मिलने को बेचैन हैं।”
स्कूल के दोस्त, पड़ोसी और जानने वाले सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं भेज रहे हैं और उनके सकुशल लौटने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
सात दिन के रिहैबिलिटेशन के बाद लौटेंगे भारत
Axiom-4 मिशन के तहत कैप्टन Shubhanshu Shukla की वापसी के बाद उन्हें सात दिनों तक पुनर्वास (rehabilitation) की प्रक्रिया से गुजरना होगा, ताकि अंतरिक्ष में बिताए समय के बाद उनका शरीर धरती के वातावरण के अनुकूल हो सके। इसके बाद ही वह भारत लौटेंगे और अपने परिवार से मिलेंगे। लखनऊ में उनके स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।