नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल लगभग खत्म हो चुका है। वह पार्टी के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष है। ऐसे में बीजेपी की तरफ से नए चेहरे की तलाश शुरू हो चुकी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं में इस बार राजस्थान ने भी बड़ी एंट्री मारी है। जानकार बताते हैं कि मरू प्रदेश से दो नेता बीजेपी चीफ के रेस में हैं। इनके अलावा दो और नाम फाइनल हो गए हैं। कुल मिलाकर मंथन के बाद 4 नेताओं के नाम पर मुहर लग चुकी हैं। इन्हीं में से एक बीजेपी का अगला बॉस होगा। पार्टी 15 अगस्त तक अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है।
1980 में बीजेपी के गठन के बाद से अब तक राजस्थान को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद एक बार भी नहीं मिला है, जबकि यूपी, एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से पार्टी अध्यक्ष बनते रहे हैं। बीते कुछ वर्षों में राजस्थान बीजेपी संगठन और सरकार दोनों में मजबूत स्थिति में आया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल से लेकर संगठन की रीढ़ माने जाने वाले अहम पदों तक राजस्थान से नेताओं की मजबूत उपस्थिति है। यही वजह है कि इस बार बीजेपी अध्यक्ष की रेस में राजस्थान के दो बड़े नाम चर्चा में है। एक है वसुंधरा राजे का तो दूसरा नाम हैं भूपेंद्र यादव का। इन दो के अलावा धमेंद्र प्रधान और शिवराज सिंह चौहान का नाम भी बीजेपी अध्यक्ष की रेस में बताया जा रहा है।
दरअसल, बीजेपी ने अब तक यूपी से अटल बिहारी वाजपेयी, राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों को अध्यक्ष बनाया। गुजरात से अमित शाह, महाराष्ट्र से नितिन गडकरी, एमपी से कुशाभाऊ ठाकरे और हिमाचल से जेपी नड्डा जैसे नाम पार्टी अध्यक्ष रह चुके हैं। लेकिन राजस्थान जैसे संगठनात्मक रूप से सशक्त राज्य को अब तक कभी शीर्ष पद नहीं दिया गया। ऐसे में पार्टी का संतुलन साधने और संगठन में क्षेत्रीय विविधता बनाए रखने के लिहाज से राजस्थान की दावेदारी इस बार मजबूत मानी जा रही है। बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में वसुंधरा राजे के अलावा भूपेंद्र यादव का नाम बताया जा रहा है। दोनों के पास संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है।
पार्टी की योजना है कि पहले बीजेपी की केंद्रीय परिषद की बैठक बुलाई जाए, जहां चारों नामों में से एक पर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी। एक अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से कहा, अब लगभग तय माना जा रहा है कि बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम 15 अगस्त के बाद घोषित होगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के प्रभारी डॉ. के. लक्ष्मण ने अखबार को बताया कि 10 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे किए जा रहे हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा बाकी है। अभी नाम घोषित करने के लिए कोई अंतिम समयसीमा तय नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए देशभर के 10 लाख से अधिक बूथों पर मतदान कराया जाएगा।
इनसब के बीच हम आपको बताते हैं कि बीजेपी में अध्यक्ष कैसे चुना जाता है। बीजेपी अध्यक्ष का चयन राष्ट्रीय परिषद द्वारा किया जाता है, जिसमें राज्यों से चुने गए प्रतिनिधि, सांसद, विधायक और प्रदेश अध्यक्ष शामिल होते हैं। उम्मीदवार का नामांकन कम से कम 5 राज्यों से प्रस्तावित होना जरूरी होता है। वह नेता पिछले 15 वर्षों से पार्टी का सक्रिय सदस्य होना चाहिए। चुनाव तब ही होता है जब कम से कम 50 फीसदी राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे हो चुके हों। आपको बता दें कि बीजेपी ने 10 लाख बूथों में से 7.5 लाख बूथ प्रभारी नियुक्त कर लिए हैं। साथ ही 50 फीसदी राज्यों में अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश को लेकर पार्टी के अंदर मंथन जारी है।