Raghav’s Mother Hospitalised During Shoot: कॉमेडी के सबसे मशहूर शो में से एक ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में इस बार मेहमान बने थे अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति और नेता राघव चड्ढा। यह कपल शो के नए एपिसोड के लिए शूटिंग करने पहुंचा था, लेकिन शूट के दौरान एक अप्रत्याशित घटना हो गई। सूत्रों के अनुसार, शूटिंग के बीच में ही राघव चड्ढा की मां, यानी परिणीति की सास, की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत सेट से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
शूटिंग रोकनी पड़ी, नई तारीख जल्द
फोटोग्राफर विरल भयानी के पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, शूट को फिलहाल कैंसल कर दिया गया है। अब प्रोडक्शन टीम शूटिंग के लिए एक नई तारीख तय करेगी। सेट पर मौजूद सभी लोग इस घटना से काफी परेशान नजर आए और शूटिंग का माहौल पूरी तरह बदल गया।
कपिल का शो अब नेटफ्लिक्स पर
बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का यह तीसरा सीजन है, जिसे अब टीवी की बजाय नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इस शो का हर नया एपिसोड शनिवार रात 8 बजे रिलीज होता है और दर्शकों को हर बार कुछ नया और मजेदार देखने को मिलता है।
कनाडा के कैफे पर हुआ था हमला
हाल ही में कपिल शर्मा एक और वजह से चर्चा में आए थे। उनका कनाडा में खुला नया कैफे ‘कैप्स कैफे’ कुछ दिनों पहले गोलीबारी की घटना का शिकार हुआ। किसी अज्ञात शख्स ने कैफे पर फायरिंग कर दी थी, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। कपिल की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कैप्स कैफे की टीम ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। उसमें लिखा गया। “हमने एक ऐसी जगह बनाई थी जहां लोग आकर अच्छी कॉफी और बातचीत का मजा ले सकें। हमारे इस सपने पर गोलियां चलना दिल तोड़ देने वाला है। हम अभी भी सदमे में हैं लेकिन हार नहीं मानेंगे।”
यह खबर सोशल मीडिया अपडेट्स और पब्लिक रिपोर्ट्स पर आधारित है। संबंधित व्यक्तियों की स्थिति को लेकर आधिकारिक जानकारी आने पर आगे अपडेट दी जाएगी।