लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। सादगी का नाम इकरा हसन। जब इकरा बोलती हैं तो जनता ही नहीं बल्कि खूद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें सुनते हैं। इकरा जब चौपाल सजाती हैं तो उसमें गंगा-जमुनी की झलख दिखती है। जब जनता के विकास के पहिए पर ब्रेक लगता है तो इकरा गांधीगिरी के अस्त से उसे रिपेयर करती हैं। अफसरों से लड़ने के बजाए शालीनता से पेश आकर जनहित के कार्य करवाती हैं। इसी के चलते कैराना से लेकर अन्य जनपदों में अखिलेश यादव की लेडी सांसद इकरा की जय-जयकार होती है। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें पसंद करते हैं। इकरा के लाखों फालॉअर्स हैं। ऐसे में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने इकरा हसन से निकाह किए जानें का ऐलान कर सनसनी मचा दी।
ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने बकाएदा सोशल मीडिया पर इकरा के साथ निकाह की घोषणा की। फिर न्यूज चैनलों में आकर सपा की लेडी सांसद इकरा हसन के बारे में बड़ी बात कह दी। राणा ने कहा इकरा अभी कुंवारी है, मैं भी देखने में कम नहीं हूं। मेरी जायदाद भी ठीक है। मेरी मूंछ भी सबसे जुदा है। अच्छा बोलता हूं और अपने इलाके का सबसे ब्यूटीफुल इंसान हूं। मेरी बीवी भी सौतन लाने को राजी है। बैंडबाजा और बराती भी तैयार है, बस इकरा मैडम के ओके का हमें इंतजार है। अगर इकरा चाहे तो मैं उसे नमाज़ पढ़ने की इजाजत भी दूंगा, मगर शर्त ये है कि असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी मुझे ’जीजा’ कहें।निकाह के ऑफर वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सपाई आगबबूला हैं और ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी की सांसद रुचिवीरा ने कहा, ये वीडियो बर्दाश्त से बाहर है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सपा सांसद ने कहा कि वह इस मुद्दे को सांसद में उठाएंगी। हमारी पार्टी इसका विरोध करती है। इस मामले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इनसब के बीच अब इकरा के अपमान को लेकर राजपूत समाज ने भी बदलापुर का ऐलान कर दिया है। राजपूत समाज से आने वाले एक नेता ने कहा कि इकरा हमारी बहन है। हमने केंद्र सरकार से लोहा लेकर उन्हें सांसद बनवाया है। इकरा बहन के खिलाफ अभद्र तिपण्णी करने वाले राणा को राजपूत सजा देकर रहेंगे। इकरा सांसद इकरा हसन हमारी बहन है ऐसे राह चलता कोई नशेड़ी कुछ भी बोल जाए, हम चुप बैठे नहीं रहेंगे। अगर दम है तो वो बारात लेकर।
इकरा के साथ शादी का प्रपोजल रखने वाले ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा मुरादाबाद के निवाड़खास गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज से बीए और न्यू सैनिक ऑफ लॉ कॉलेज से एलएलबी की है। उनकी पत्नी भी एमए, बीएड शिक्षित हैं और वह दो बेटों के पिता भी हैं। ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं, चाहे इसके लिए उन्हें जेल जाना पड़े या फांसी हो, मंजूर है। योगेद्र सिंह राणा ने कहा कि मैंने जो कहा है, सोच-समझकर कहा है। मैं पीछे नहीं हटूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए। उन्होंने यह भी दावा किया कि वह इकरा हसन से निकाह करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी से भी अनुमति ले ली है।