Ravi Kishan Replaces Sanjay Dutt : बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर जबरदस्त चर्चा चल रही है। पहली फिल्म की सफलता के बाद अब इसके सीक्वल का ट्रेलर आते ही फैंस काफी उत्साहित हैं। इस बार फिल्म में एक खास बदलाव देखने को मिल रहा है।पहले जहां सरदार के रोल में संजय दत्त नजर आए थे, अब उनकी जगह रवि किशन इस दमदार किरदार में दिखेंगे।
कैसे मिला रवि किशन को यह रोल?
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के तीसरे सीज़न का पांचवां एपिसोड स्ट्रीम हुआ। इसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई। शो में कपिल शर्मा ने रवि किशन से पूछा कि उन्हें संजय दत्त की जगह यह रोल कैसे मिला?
इस पर रवि किशन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया “मैं इसके लिए अजय देवगन का बहुत आभारी हूं। उन्होंने मुझे फोन करके बताया कि संजय दत्त का वीजा कैंसिल हो गया है, इसलिए वो फिल्म नहीं कर पाएंगे। उन्होंने मुझे ऑफर दिया और मैंने तुरंत हां कह दिया।” इस तरह रवि किशन को अचानक यह बड़ा रोल मिल गया और वे फिल्म का अहम हिस्सा बन गए।
सरदार के रोल में रवि किशन कैसे फिट हुए?
इसके बाद कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज़ में पूछा “संजय दत्त तो रियल लाइफ में पंजाबी हैं, लेकिन रवि किशन तो यूपी से हैं। फिर आपको पंजाबी सरदार का रोल कैसे मिल गया?” इस पर अजय देवगन ने हंसते हुए कहा “कहानी की जरूरत यही थी। फिल्म में रवि आधे पंजाबी और आधे बिहारी सरदार का किरदार निभा रहे हैं। इसलिए ये रोल उनके लिए एकदम परफेक्ट है।” इस जवाब पर दर्शक भी खूब हंसे और तालियां बजाईं।
रवि किशन का अंदाज आया सबको पसंद
फिल्म के ट्रेलर में रवि किशन का सरदार वाला लुक और उनका जोशीला अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं और यह रोल उनके करियर के लिए एक नया मोड़ बन सकता है।
‘सन ऑफ सरदार 2’ में रवि किशन की एंट्री अचानक जरूर हुई, लेकिन उनका जोश और अभिनय इसे यादगार बना सकता है। अजय देवगन की यह फिल्म दर्शकों को हंसाने और रोमांचित करने के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि रवि अपने इस नए किरदार से कितना दिल जीत पाते हैं।