Swami Prasad Maurya News: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर अपने विवादित बयान से सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। कांवड़ यात्रा के दौरान हुए उपद्रव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कांवड़िए नहीं, बल्कि सरकार समर्थित गुंडे और माफिया हैं। उन्होंने विश्व हिंदू रक्षा परिषद (VHP) के विरोध पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि “जिनका मन गंदा है, वे दूसरों का शुद्धिकरण कैसे करेंगे?” वीएचपी ने मौर्य के लखनऊ आवास पर जलाभिषेक और शुद्धिकरण की घोषणा की, जिसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। मौर्य अपने बयान पर अब भी कायम हैं और इसे दोहराते हुए तीखे तेवर अपनाए हुए हैं।
#WATCH लखनऊ (उत्तर प्रदेश): राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने विश्व हिंदू रक्षा परिषद द्वारा उनके आवास पर जलाभिषेक के आह्वान पर कहा,"जिनका मन, मस्तिक और विचार पहले से ही गंदा है वो दूसरी की शुद्धि क्या करेंगे? कांवड़ियों पर जो मेरा बयान था आज… pic.twitter.com/UAHlig8PR1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2025
मौर्य बोले- “गंगा भी गंदी हो रही है इन्हें साफ करते-करते”
Swami Prasad Maurya ने अपने पुराने बयान पर दोबारा प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग कांवड़ यात्रा की आड़ में हंगामा करते हैं, वे असली कांवड़िए नहीं हो सकते। उन्होंने कहा, “भगवान शिव भोले हैं, लेकिन उनके नाम पर तोड़फोड़ और हिंसा करने वाले लोग धर्म का अपमान कर रहे हैं।” उन्होंने आगे जोड़ा कि जिनके मन में गंदगी है, वे दूसरों का शुद्धिकरण नहीं कर सकते। यहां तक कि “इनको साफ करते-करते गंगा जी खुद गंदी होती जा रही हैं।”
वीएचपी का ऐलान और प्रशासन की सख्ती
विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर नाराजगी जताते हुए उनके घर के बाहर जलाभिषेक और शुद्धिकरण करने का ऐलान कर दिया। इस विरोध के चलते पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया और लखनऊ स्थित उनके आवास पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। VHP कार्यकर्ताओं ने मौर्य के बयान को हिंदू भावनाओं पर हमला करार दिया है।
मौर्य के बयान की राजनीतिक प्रतिक्रिया
Swami Prasad Maurya ने इससे पहले भी कहा था कि ये कांवड़िए नहीं बल्कि सरकार के संरक्षण में पलने वाले गुंडे, माफिया और अपराधी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग कांवड़ यात्रा की आड़ में भय और आतंक का माहौल बना रहे हैं और सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने चेताया कि यदि सरकार ने कार्रवाई नहीं की, तो उसकी जवाबदेही भी तय होगी।
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान ने एक बार फिर धार्मिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। वीएचपी के विरोध, पुलिस तैनाती और बयानबाज़ी के बीच मौर्य अपनी बात पर अडिग हैं। आने वाले दिनों में इस विवाद का असर यूपी की राजनीति पर देखने को मिल सकता है।