Ayesha Jhulka Bollywood Journey:90 के दशक की जब भी बात होती है, तो उस दौर की कई खूबसूरत और टैलेंटेड हीरोइनों का ज़िक्र जरूर आता है। उन्हीं में एक नाम है आयशा जुल्का का। अपनी मासूमियत, सादगी और दमदार अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। उस दौर में उन्होंने अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे टॉप एक्टर्स के साथ कई फिल्में कीं। हालांकि धीरे-धीरे उनका फिल्मी सफर धीमा पड़ गया और 2000 के बाद वो बड़े पर्दे से लगभग दूर हो गईं।
28 जुलाई 1972 को श्रीनगर में जन्मीं आयशा के पिता एयरफोर्स में विंग कमांडर थे,जबकि उनकी मां कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं। आयशा ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म ‘कैसे कैसे लोग’ (1983) से की थी। बड़े होने के बाद उनकी पहली फिल्म तेलुगु भाषा में थी। ‘नेती सिद्धार्थ’ (1990)। इसके बाद 1991 में उन्होंने सलमान खान के साथ बॉलीवुड में कदम रखा, फिल्म ‘कुर्बान’ से, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
1992 का साल सबसे यादगार रहा
इस साल उनकी चार फिल्में रिलीज़ हुईं। आमिर खान के साथ ‘जो जीता वही सिकंदर’, अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ी’, अयूब खान के साथ ‘माशूक’ और अरमान कोहली के साथ ‘अनाम’। इनमें ‘खिलाड़ी’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ को खूब पसंद किया गया। इसके बाद आयशा ने ‘दलाल’, ‘संग्राम’, ‘बलमा’, ‘मासूम’, ‘मेहरबान’, ‘मुकद्दर’ और ‘चाची 420’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि 2000 के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने 2018 में फिल्म ‘जीनियस’ से वापसी की। इसके बाद वो कुछ टीवी शोज और वेब सीरीज में भी नजर आईं, जिनमें ‘हश हश’ (2022) और ‘हैप्पी फैमिली’ (2023) प्रमुख हैं।
2003 में आयशा ने बिजनेसमैन समीर वाशी से शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने और उनके पति ने आपसी सहमति से बच्चा ना करने का निर्णय लिया। दोनों आज भी एक खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी जी रहे हैं। आयशा अब दोबारा एक्टिंग में एक्टिव हो चुकी हैं और सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं।