Prayagraj murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पिता की हत्या केवल इसलिए करवा दी क्योंकि उसकी प्रेमिका की शादी कहीं और तय कर दी गई थी। प्रेमिका से शादी की चाह में वह इतना आक्रोशित हुआ कि अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक साजिश रची और सुपारी देकर हत्या को अंजाम दिलवा दिया। यह घटना 28 जुलाई को हंडिया थाना क्षेत्र के कांगापुर पुलिया के पास हुई थी। Prayagraj पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व सुरागों के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का राजफाश किया है।
प्रेमिका की शादी तय होते ही रच डाली साजिश
गंगापार स्थित हंडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धोबहा गांव निवासी एक व्यक्ति की बेटी से गिर्दकोट गांव के रहने वाले अभिषेक सिंह का प्रेम संबंध था। दोनों के बीच लंबे समय से संबंध थे, लेकिन जब लड़की के पिता ने बेटी की शादी कहीं और तय कर दी तो अभिषेक बुरी तरह बौखला गया। उसने पहले लड़की के पिता पर शादी रुकवाने का दबाव बनाया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने खौफनाक प्लान तैयार कर लिया।
अभिषेक ने अपने दो साथियों की मदद से लड़की के पिता की रेकी शुरू करवाई और उन्हें मारने की साजिश रची। इसके लिए उसने सिर्फ 5 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या का सौदा तय किया। 28 जुलाई को जब लड़की के पिता कांगापुर पुलिया के पास पहुंचे, तो तीनों हमलावरों ने अचानक उन पर क्रिकेट बैट से हमला बोल दिया।
घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन नहीं बची जान
हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल से खून से सना बैट बरामद किया गया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पूरी कहानी सामने आ गई। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग और शादी का टकराव ही मुख्य कारण निकला।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग भी पकड़ा गया
Prayagraj पुलिस ने 31 जुलाई को शुकुलपुर प्राथमिक विद्यालय के पास से मुख्य आरोपी 23 वर्षीय अभिषेक सिंह और उसके सहयोगी 21 वर्षीय आदित्य को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ ही एक नाबालिग को भी अभिरक्षा में लिया गया है। पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया क्रिकेट बैट और वारदात में प्रयोग की गई दो बाइक भी बरामद की हैं।
Prayagraj पुलिस अब मामले की विस्तृत छानबीन में जुटी है और हत्या के पीछे के हर पहलू को खंगाल रही है। इस वारदात ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि प्रेम संबंधों की आड़ में युवा किस हद तक जा सकते हैं।