कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। मुजफ्फरपुर जंक्शन से अहमदाबाद के साबरमती बीजी जंक्शन जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस के दो कोच भाऊपुर के पास बेपटरी हो गए। ट्रेन के बेपटरी होने से हड़कंप मच गया। यात्रियों ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रेन की गति धीमी होने से कोई हताहत नहीं हुआ।
मुजफ्फरपुर जंक्शन से अहमदाबाद के साबरमती बीजी जंक्शन जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस कानपुर के भाऊपुर में बेपटरी हो गए। तेज आवाज के साथ कोच के पहिये नीचे उतरते ही यात्रियों में हलचल मच गई। यात्री ट्रेन को कोचों से नीचे कूद पड़े। आसपास के तमाम लोग पहुंच गए। रेलवे मेडिकल वैन को भेजा गया, लेकिन किसी के हताहत या चोट नहीं आने की सूचना पर उसे पनकी में ही रोक दिया गया। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई।
रेलवे ने पीड़ित के परिजनों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया है। रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद ट्रेन के डिब्बों को पटरी पर लाने और मार्ग को सामान्य करने के लिए तकनीकी टीमों को मौके पर बुलाया। टीमें ने ट्रैक को दुरूस्त करने का कार्य जारी कर दिया है। फिलहाल ट्रेन को पनकी स्टेशन के पास रोका गया है। जैसे ही ट्रैक की मरम्मत हो जाएगी, वैसे ही ट्रेन को रवाना कर दिया जाएगा।
पढ़ाई रेलवे (एनसीआर) के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया है कि 2 जनरल कोच डिरेल हुए हैं और हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। रेलवे ने पीड़ित के परिजनों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया है। रेलवे के ट्रैक का कार्य लगभग-लगभग पूरा हो गया है। रेलवे की टीमें हादसे के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल जांच जारी है। वहीं यात्रियों ने बताया कि तेज आवाज के साथ ट्रेन पटरी से उतर गई। रफ्तार कम होने के चलते बड़ा हादसा टल गया।