Delhi News : दिल्ली के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस ने जुलाई महीने में एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें सड़कों पर बढ़ते अपराध, वाहन चोरी, अवैध हथियारों और नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की गई। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव और शांति भंग करने वालों के खिलाफ भी सख्ती से पेश आई गई।
डीसीपी वीर विचित्र के अनुसार, जुलाई 2025 में स्ट्रीट क्रिमिनल्स के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में 650 से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार किए गए। इसमें 24 लुटेरे, 28 झपटमार, 21 सेंधमार और 75 चोर शामिल थे। पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में मोबाइल फोन, नकदी, दोपहिया वाहन और आभूषण भी बरामद किए।
अपराधों के खिलाफ पुलिस का कड़ा रुख
संगठित अपराधों के खिलाफ भी पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया। अवैध हथियारों, शराब, जुआ और मादक पदार्थों के खिलाफ 14 आर्म्स एक्ट, 29 एक्साइज एक्ट, 10 जुए से संबंधित और 4 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए। इन अभियानों के दौरान 62 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और अवैध सामग्रियों को जब्त किया गया। इसके अलावा, पिछले एक महीने में पुलिस ने 10 भगोड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो लंबे समय से कानून से बचते आ रहे थे।
यह भी पढ़ें : शाहरुख खान 33 साल बाद मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, बांहें फैलाकर…
वाहन चोरी के मामलों में पुलिस को मिली सफलता
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और अन्य उपद्रव करने वालों पर भी पुलिस की नजर रही। इस दौरान 1000 से ज्यादा लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया, जबकि 450 से ज्यादा लोगों के खिलाफ BNSS और DP एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वाहन चोरी के मामलों में भी पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। पुलिस ने 111 ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया और 106 वाहन चोरी के मामलों को सुलझाया। इसके अलावा, 51 स्कूटी, 42 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल फोन, एक थ्री-व्हीलर और 4 फोर-व्हीलर जब्त किए गए।