Barabanki Gangrape: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मोहर्रम के जुलूस से लापता हुई एक 22 वर्षीय युवती के साथ तीन युवकों ने हैवानियत की हदें पार कर दीं। युवती से गैंगरेप के बाद आरोपियों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल के पास छोड़ दिया, जहां उसने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। घटना ने Barabanki जिले को झकझोर कर रख दिया है। Barabanki पुलिस ने क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम की मदद से शनिवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या और गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी युवती को राजाराम के घर ले गए थे, जहां उस पर बर्बरता की गई थी।
जुलूस के दौरान भीड़ में बिछड़ी युवती, सीसीटीवी में अकेले भटकती दिखी
छह जुलाई की रात मोहर्रम जुलूस देखने गई मोहल्ला कानूनगोयान की युवती अपनी मां से भीड़ में बिछड़ गई। रात आठ बजे से गायब रही युवती अगले दिन गंभीर हालत में फतहाबाद बड़ेल स्थित एक अस्पताल के पास मिली। दोपहर तक युवती की मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में वह रात 12 बजे तक शहर की सड़कों पर अकेले भटकती दिखाई दी। युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है।
आरोपी ने कबूला जुर्म, गुजरात भागे साथियों को दबोचा
जांच में सामने आया कि जैदपुर थाना क्षेत्र के पाटमऊ निवासी वाहन चालक राजाराम गौतम ने युवती को अपने घर बुलाया, जहां उसने और उसके दो साथियों बुधराम और सीताशरण ने मिलकर रेप किया। फिर युवती को बाइक से अस्पताल के पास फेंक दिया गया। राजाराम की गिरफ्तारी के बाद उसके दोनों साथी गुजरात भाग गए थे, जिन्हें जाल बिछाकर बाराबंकी बुलाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया।
हत्या और गैंगरेप की धाराओं में जेल भेजे गए आरोपी
Barabanki एएसपी नॉर्थ विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत का कारण गंभीर चोटें पाया गया, जिसके बाद हत्या की धारा भी जोड़ी गई। तीनों आरोपियों ने अपने अपराध को कबूल किया है। तीनों को गैंगरेप और हत्या की धाराओं में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले में कोर्ट में फास्ट ट्रैक ट्रायल की तैयारी कर रही है।