पीड़ित का इलाज जारी
पुलिस ने घायल भरत कुमार को मेडिकल परीक्षण और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। बता दें कि इससे पहले इसी थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक को दरवाजा खटखटाने पर दबंग ने गोली मार दी थी। वहीं, पान मसाला थूकने से मना करने पर एक बुजुर्ग महिला को छत से नीचे फेंक दिया गया था। घायल महिला का अभी भी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बढ़ती घटनाओं से आम लोग स्तब्ध हैं। इस संबंध में राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम आसरे सरोज ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।