Ghaziabad constable controversy: गाजियाबाद में एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया है। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सिपाही सोहेल खान मंदिर में खड़े होकर सेल्फी ले रहा था और बैकग्राउंड में “अल्लाह ही है और कोई इबादत के लायक नहीं है” गाना बज रहा था। वीडियो के वायरल होते ही हिंदू संगठनों और सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्ति जताई, इसे सांप्रदायिक सद्भाव के खिलाफ बताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस की ओर से मामले की जांच जारी है और कहा गया है कि किसी भी गलत व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
🚨 Ghaziabad: Constable Suhail Khan, posted at Madhuban Bapudham, REMOVED from duty after taking a selfie inside a temple and putting it on WhatsApp status with background voice saying “Allah ke sivay koi ibadat ke layak nahin.” pic.twitter.com/y0A77EGVWM
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) August 18, 2025
सोशल मीडिया और शिकायतों के बाद पुलिस की कार्रवाई
Ghaziabad जिले के मधुबन बापूधाम थाने में तैनात सोहेल खान का यह वीडियो फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप पर तेजी से वायरल हुआ। कई लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला करार दिया और गाजियाबाद पुलिस तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक हैंडल पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।
हिंदू संगठनों की प्रतिक्रिया
हिंदू रक्षा दल जैसे संगठनों ने वीडियो पर नाराजगी जताई। संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गाजियाबाद पुलिस को टैग करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि पुलिस की वर्दी में इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है और यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
Ghaziabad पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बयान जारी करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की लापरवाही या गलत गतिविधि के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।