PM Modi Gayaji speech: बिहार चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया की धरती से पाकिस्तान को सबसे सख्त संदेश दिया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि “भारत की मिसाइलें आतंकवादियों को पाताल में भी दफ्न कर देंगी”। ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर सीधा निशाना साधा। मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जो संकल्प लिया था, वह पूरा हो चुका है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की एक भी मिसाइल भारत को नुकसान नहीं पहुंचा पाई, जबकि भारत ने पाकिस्तानी ठिकानों को तबाह कर दिया।
VIDEO | Gayaji: Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) says, “A pledge taken on the soil of Bihar is never left unfulfilled. When there was a terrorist attack in Kashmir’s Pahalgam and our innocent citizens were killed, from this land of Bihar, I had said that terrorists… pic.twitter.com/uf9tMAQkEi
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2025
बिहार की धरती से पाकिस्तान को करारा संदेश
गया में जनता को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा कि यह वही पावन भूमि है, जहां भगवान बुद्ध को बोध प्राप्त हुआ था, और यहां लिया गया संकल्प कभी व्यर्थ नहीं जाता। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या का जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया। मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा:
“भारत में आतंकवादी भेजने वाला चाहे पाताल में क्यों न छिपे, भारत की मिसाइलें उन्हें दफ्न करके रहेंगी।”
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को सबक
PM Modi ने बताया कि 9-10 मई 2025 की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया। इनमें नूर खान एयरबेस सहित कई अहम ठिकाने शामिल थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ खुद स्वीकार चुके हैं कि भारतीय मिसाइलों ने उनके ठिकानों को निशाना बनाया। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान और एक AEW&C विमान को भी मार गिराया। नौ वायुसेना अधिकारियों को वीर चक्र से सम्मानित किया गया।
पाकिस्तान में आसिम मुनीर पर बढ़ा दबाव
ऑपरेशन सिंदूर में नाकामी के बावजूद पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने 20 मई को जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल का पद दे दिया। यह पाकिस्तान के इतिहास में दूसरी बार हुआ। हालांकि, इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि भारत के खिलाफ “हार” के बाद भी मुनीर को इतना बड़ा पद क्यों दिया गया।
शहबाज शरीफ की नकल और प्रोपेगेंडा
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ऑपरेशन के बाद भारत से बातचीत की इच्छा जताई, लेकिन साथ ही पीएम मोदी के “मिट्टी में मिलाने” वाले बयान पर आपत्ति जताई। वहीं, पाकिस्तान में मुनीर की एक और फजीहत तब हुई जब उन्होंने शहबाज को चीन की 2019 की एक तस्वीर तोहफे में दी, जिसे भारत पर “हमले की तस्वीर” बताया गया था। सोशल मीडिया पर इसे “फर्जी शौर्य” करार देकर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है।
गया से PM Modi के भाषण ने पाकिस्तान के सत्ता गलियारों में भूचाल ला दिया है। मोदी के सख्त बयानों के बाद साफ है कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ पाकिस्तान को सबक सिखाया बल्कि भारत की सैन्य ताकत को दुनिया के सामने साबित कर दिया।