UP T20 League: अंतर्राष्ट्रीय अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपी टी-20 लीग के रोमांचक मुकाबले में मेरठ मेवरिक्स ने नोएडा किंग्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। कप्तान रिंकू सिंह और सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा की तूफानी पारियों ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। नोएडा किंग्स द्वारा 9UP T20 League) दिए गए 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ ने महज 18.3 ओवर में 202 रन बनाकर जीत अपने नाम की। रिंकू सिंह ने सिर्फ 12 गेंदों में 37 रन ठोके, जबकि स्वास्तिक चिकारा ने 64 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस जीत के साथ मेरठ मेवरिक्स अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और अब क्वालीफायर वन में काशी रुद्रास से भिड़ेगी।
रिंकू सिंह का तूफानी अंदाज, चिकारा की आतिशी बल्लेबाजी
मेरठ मेवरिक्स की जीत के सबसे बड़े नायक रहे टीम के कप्तान रिंकू सिंह, जिन्होंने मैदान पर आते ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से नोएडा किंग्स के गेंदबाजों को बैकफुट पर ला दिया। 17वें ओवर में उन्होंने अजय यादव के खिलाफ अकेले 31 रन जड़ डाले। वहीं, सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने शानदार 64 रन की पारी खेली, जिसमें 7 छक्के शामिल रहे। इनके अलावा ऋतुराज ने 56 रन और माधव कौशिक ने 38 रन का योगदान दिया। मेरठ की टीम ने महज दो विकेट खोकर विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया।
नोएडा किंग्स की उम्मीदों पर पानी
इससे पहले नोएडा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से शिवम चौधरी ने 85 रन और प्रशांत वीर ने 57 रन की धमाकेदार पारियां खेलीं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। हालांकि, मजबूत शुरुआत के 9UP T20 League) बावजूद उनकी गेंदबाजी मेरठ मेवरिक्स के आक्रामक बल्लेबाजों के सामने टिक नहीं सकी।
अंकतालिका में बड़ा बदलाव
इस जीत के साथ मेरठ मेवरिक्स की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अब तक खेले गए 10 मैचों में मेरठ ने 6 मुकाबले जीते हैं, जबकि 4 में हार का सामना किया है। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब स्वास्तिक चिकारा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मिला। अब क्वालीफायर वन में मेरठ मेवरिक्स का मुकाबला काशी रुद्रास से होगा, जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।