Lucknow Recovery Agent Murder: यूपी की राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में सोमवार रात को एक सनसनीखेज घटना हुई। फाइनेंस रिकवरी एजेंट कुनाल शुक्ला (26) की सिर कूचकर हत्या कर दी गई, और उसका शव कार्यालय में पाया गया। मृतक मूल रूप से फैजाबाद जनपद के धनुआपुर का रहने वाला था और दादूपुर में परिवार के साथ रह रहा था। पुलिस के अनुसार सोमवार रात कुनाल ऑफिस आया था, लेकिन रात के बाद वह घर नहीं लौटा। मंगलवार सुबह ऑफिस में सफाई करने पहुंची महिला ने खून से लथपथ शव देखा और मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंची बंथरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
वारदात का विवरण
बंथरा के दादूपुर में विवेक सिंह के स्वास्तिक एसोसिएट कार्यालय में यह घटना हुई। कुनाल शुक्ला वहां फाइनेंस की गई गाड़ियों का रिकवरी एजेंट था और अक्सर कार्यालय आते-जाते रहते थे। सोमवार रात भी वह ऑफिस आया था, लेकिन घर नहीं गया। मंगलवार सुबह कार्यालय में सफाई करने आई संगम थारू ने खून से लथपथ शव देखा। उसने तुरंत विवेक सिंह को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Lucknow पुलिस की जांच
Lucknow पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह और आरोपी का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर बंथरा ने कहा कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इलाके में यह वारदात सुनते ही हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में कार्यालय के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मृतक के हालिया संपर्कों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए हर पहलू पर काम कर रही है।
पारिवारिक जानकारी
कुनाल शुक्ला के पिता अशोक शुक्ला फैजाबाद में रोडवेज बस ड्राइवर हैं। परिवार के अनुसार कुनाल मेहनती और जिम्मेदार था। घटना ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके में शोक और भय का माहौल बना दिया है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही हत्या के पीछे के कारणों और आरोपी की पहचान का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।