Gold Price Update : सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। वैश्विक अस्थिरता के माहौल में निवेशक सोने को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प मानकर इसमें तेजी से पैसा लगा रहे हैं। इसके अलावा, त्योहारों के सीजन की शुरुआत से पहले बाजार में सोने की भारी खरीदारी भी इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की एक अहम वजह बन रही है।
10 सितंबर 2025, बुधवार को, इंडियन बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक, 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,09,440 रुपये में बिक रहा है, जो कि मंगलवार के 1,08,900 रुपये के मुकाबले 540 रुपये अधिक है। हाल ही में यह कीमती धातु 1,08,000 रुपये के स्तर को पार कर चुकी है, जिसके बाद इसमें कुल 1,400 रुपये तक का उछाल देखने को मिला है।
आपके शहर में सोने की कीमतें
दिल्ली: ₹1,09,060 प्रति 10 ग्राम
मुंबई: ₹1,09,240 प्रति 10 ग्राम
बेंगलुरु: ₹1,09,330 प्रति 10 ग्राम
कोलकाता: ₹1,09,100 प्रति 10 ग्राम
चेन्नई: ₹1,09,560 प्रति 10 ग्राम (सबसे ज्यादा)
क्या कह रहे चांदी के दाम ?
वहीं, भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत में मामूली बदलाव देखने को मिला। बुधवार को चांदी 1,24,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है, जो मंगलवार के 1,25,250 रुपये से 1,000 रुपये कम है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक बाजार में हाजिर सोना 3,633 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय कीमतें सीधे तौर पर भारतीय बाजार को प्रभावित करती हैं, खासकर तब जब भारतीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले कमजोर होती है।
यह भी पढ़ें : यूपी में आज से शुरू हुआ सितंबर माह का फ्री राशन वितरण, अंत्योदय कार्डधारकों…
आखिर क्यों चमक रहा है सोना?
पिछले कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो भू-राजनीतिक तनाव पैदा हुए हैं—चाहे वो कतर और इज़राइल के बीच विवाद हो या रूस-यूक्रेन युद्ध—उनका सीधा असर निवेशकों के रुझान पर पड़ा है। अनिश्चितता के माहौल में निवेशक पारंपरिक और सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर झुकते हैं। इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की अटकलों ने भी सोने की कीमतों को सहारा दिया है।