Yogi Government’s Big Action on Criminals: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपराधियों के खिलाफ अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री के आदेश पर यूपी पुलिस ने पिछले 48 घंटों में राज्यभर में 20 से अधिक एनकाउंटर किए हैं। इस ऑपरेशन को दो हिस्सों में बांटा गया ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ और ‘ऑपरेशन खल्लास’। इन दोनों अभियानों का मकसद था अपराधियों को या तो घायल कर पकड़ना या फिर उनका सफाया करना।
‘ऑपरेशन खल्लास’: चार बड़े अपराधी मारे गए
इस अभियान के तहत पुलिस ने चार कुख्यात अपराधियों को मार गिराया है। सबसे बड़ी मुठभेड़ फिरोजाबाद के मक्खनपुर इलाके में हुई, जहां 2 करोड़ रुपये की लूट में शामिल ₹50 हज़ार के इनामी बदमाश नरेश को पुलिस ने ढेर कर दिया। इस एनकाउंटर में एडीशनल एसपी अनुज चौधरी की जैकेट में गोली फंसी, जिससे उनकी जान बच गई।
सहारनपुर में भी 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश इमरान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। इमरान पर लूट और डकैती के 13 से ज्यादा मामले दर्ज थे। इसी तरह मुजफ्फरनगर में भी दो बड़े अपराधियों मेहताब और नईम कुरैशी को पुलिस ने एनकाउंटर में खत्म किया। ये दोनों कई हत्याओं और डकैतियों में वॉन्टेड थे।
‘ऑपरेशन लंगड़ा’: पैर में गोली, अपराध का अंत
‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत पुलिस ने कई ऐसे अपराधियों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया जो रेप, हत्या या गौ तस्करी जैसे गंभीर मामलों में वॉन्टेड थे। लखनऊ, गाजियाबाद, झांसी और शामली में हुई कार्रवाइयों में पुलिस ने कई बदमाशों को घायल कर पकड़ लिया।
मेरठ में कपड़ा व्यापारी आदिल की हत्या के आरोपी जुलकमर को भी पुलिस ने पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया। लिसाड़ीगेट और लोहियानगर थानों की टीम ने मिलकर यह एनकाउंटर किया। अस्पताल में दर्द से कराहते बदमाश को देखकर बाकी अपराधियों में खौफ फैल गया।
2017 से अब तक 14,973 एनकाउंटर
योगी सरकार के कार्यकाल में अपराध पर सख्ती लगातार जारी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 2017 से अब तक प्रदेश में कुल 14,973 मुठभेड़ हो चुकी हैं। इनमें 239 अपराधी मारे गए, जबकि 9,400 से ज्यादा घायल हुए। सबसे ज्यादा एनकाउंटर मेरठ ज़ोन में हुए हैं।
सीएम योगी का स्पष्ट संदेश
इन लगातार हो रहे एनकाउंटरों ने यह साफ कर दिया है कि यूपी में अपराध की सज़ा सिर्फ जेल नहीं, बल्कि सीधी गोली है। योगी सरकार का यह ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ मॉडल अब अपराधियों के लिए डर का दूसरा नाम बन चुका है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा है। “जो अपराध करेगा, वह यूपी में बचेगा नहीं।”