weather update: दिल्ली-एनसीआर में अक्टूबर के मध्य में भी मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा है। सुबह और शाम के समय ठंडक का अहसास है, वहीं दोपहर में तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों को पसीना-पसीना कर रही हैं। बदलते मौसम के कारण लोग अब भी दिन में एसी-कूलर चला रहे हैं, जबकि रात के समय हल्की रजाई की जरूरत महसूस होने लगी है।
राजधानी दिल्ली में इन दिनों दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। बारिश के बाद भले ही हल्की ठंड बढ़ी हो, लेकिन दिन की तेज धूप फिलहाल गर्मी का अहसास करा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली तक मौसम में ऐसा ही उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
दिल्ली से सटे एनसीआर के शहरों जैसे नोएडा और गाजियाबाद में भी मिलाजुला मौसम देखने को मिल रहा है। सुबह की सतही ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना लग रहा है, लेकिन दोपहर के समय धूप चुभन पैदा कर रही है। इन शहरों में भी अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिवाली के बाद यहां तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और सर्दी की शुरुआत हो जाएगी।
वहीं, गुरुग्राम और फरीदाबाद में मौसम कुछ ठंडा और सुहावना बना हुआ है। यहां पिछले कुछ दिनों में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। इन शहरों में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। फिलहाल एनसीआर के किसी भी क्षेत्र में बारिश की संभावना नहीं है और आसमान साफ रहेगा।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के उतार-चढ़ाव वाले मौसम में जुकाम और खांसी के मामले बढ़ सकते हैं, इसलिए लोगों को सुबह-शाम के समय सावधानी बरतनी चाहिए।