लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की धरती से निकल कर सरफराज खान ने मुम्बई को अपना ठिकाना बनाया। पिता से क्रिकेट का ककहरा सीख कर रणजी के डॉन ब्रैडमैन कहलाए। घरेलू मैचों में रनों का पहाड़ खड़ा किया। आईपीएल में भी बल्ले से गर्दा उड़ाई। जब भारतीय टीम में चयन हुआ तो तब ये जांबाज बैटर ने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर सरफराज के मोटे होने को लेकर लोग कमेंट करने लगे, तब बल्लेबाज ने जमकर पसीना बहाया और अपना वजन कर नया कीर्तिमान गढ़ा। इतना सबकुछ करने के बाद भी सरफराज का चयन टीम इंडिया में नहीं हुआ तो इस पर सियासत शुरू हो गई। हैदराबाद के सांसद ओवैसी भी बोले। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद शमा ने इस मुद्दे को धार्मिक दे डाला। शमा ने कह दिया कि मुस्लिम होने के चलते सरफराज को टीम में नहीं लिया गया। जिसके बाद बीजेपी के नेता हमलावर हैं।
हां हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान की, जिनकी इसवक्त जबरदस्त चर्चा है। चर्चा सरफराज के बल्ले के हल्लाबोल की नहीं, बल्कि उनके टीम इंडिया में चयन को लेकर हो रही है। तो हम आपको बताते हैं कि कौन है वह लेडी, जिसने सरफराज खान के टीम में चयन नहीं होने पर धर्म का कार्ड खेलकर जांबाज बैटर के क्रिकेट कॅरियर पर ब्रेक लगाने का काम किया है। तो हम आपको बताते हैं कि इस पूरे कांड के बारे में। दरअसल, स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैचों के लिए इंडिया-ए टीम में शामिल नहीं किया गया है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने विस्फोटक बयान देकर तहलका मचा दिया है। शमा ने इस पूरे मामले को एक तरह से धार्मिक एंगल से जोड़ दिया।
मोहम्मद शमा ने सरफराज खान के टीम में सेलेक्शन ना होने को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर भी निशाना साधा। शमा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा क्या सरफराज खान को उनके सरनेम की वजह से चयन नहीं किया गया। बस ये पूछ रही हूं. हम जानते हैं कि गौतम गंभीर इस मामले में क्या सोचते हैं। शमा ने कहा कि गौतम गंभीर ही वह शख्स हैं, जिनके कारण सरफराज के अलावा दूसरे अन्य खिलाडी टीम से बाहर हैं। तो चलिए बयानबाज मोहम्मद शमा के बारे में जान लीजिए। कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद अपने पोस्ट/बयानों के चलते पहले भी भी सुर्खियों में रही हैं। शमा ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारतीय टीम के तत्कालीन कप्तान रोहित शर्मा के फिटनेस पर सवाल उठाते हुए बॉडी शेमिंग की थी। शमा के ट्वीट पर काफी बवाल हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था और माफी मांगी थी। अब शमा ने सरफराज को मुस्लिम बताकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।
ये तो हुई शमा की बात। अब हम आपको बताते हैं सरफराज के बारे में। सरफराज खान ने आखिरी बार नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था। सरफराज ने शारीरिक रूप से खुद को मजबूत बनाया है और 17 किलो वजन कम किया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन मौका नहीं मिला। फिर उनका सेलेक्शन इंग्लैंड दौरे और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए नहीं हुआ। टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से सरफराज खान के बाहर होने की वजह इंजरी बताया था। मुंबई के इस बल्लेबाज को क्वाड्रिसेप्स इंजरी हो गई थी, जिसकी वजह से वो दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप में भाग नहीं ले सके थे। हालांकि सरफराज खान के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगातार बेंच पर बैठे रहने और इंग्लैंड दौरे के लिए सीनियर टीम में सेलेक्शन ना होने पर सवाल खड़े हुए। खास बात यह रही कि उन्होंने इंग्लैंड के कैंटरबरी में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया-ए के लिए 92 रनों की शानदार पारी खेली थी। फिर उन्होंन इंट्रा-स्क्वॉड मैच में भी शतक जड़ा था।
अब हम आपको सरफराज के बारे में बताते हैं। सरफराज का जन्म 22 अक्टूबर 1997 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था। सरफराज की फैमिली आजमगढ़ के सगड़ी तहसील से आती है। उन्होंने अपना अधिकांश बचपन आजाद मैदान में बिताया जहां उनके पिता और कोच नौशाद क्रिकेट की ट्रेनिंग देते थे। नौशाद का सपना भारत के लिए क्रिकेटर बनने का था, लेकिन वह नहीं बन सके। उन्होंने अपना सपना बेटे में देखा और फिर ठान लिया नया लक्ष्य और उसे पूरा भी किया। सरफराज के एक अकादमी चलाते हैं। जहां वह बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं, उनकी मां तबस्सुम हाउस वाइफ हैं। सरफराज और उनके भाई मुशीर और माइन खान को उनके पिता ने प्रशिक्षित किया है। सरफराज खान ने आईपीएल 2015 में आरसीबी के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। विराट कोहली की कप्तानी में हैदराबाद के खिलाफ खेली गई नाबाद 35 रनों की पारी से चर्चा में आए। उन्होंने आईपीएल में 50 मैचों में 585 रन बनाए हैं, जबकि एक हाफ सेंचुरी शामिल है। सरफराज खान ने रोमाना जहूर से निकाह किया था। उनकी यह शादी कश्मीर में शोफिया जिले के पशपोरा गांव में हुई थी।
सरफराज खान के दो छोटे भाई मुशीर और मोइन हैं। मुशीर अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए हाल में लोहा लेते नजर आए थे, जिन्हें सरफराज से भी कहीं बेहतर आंका जा रहा है। स्पिन ऑलराउंडर मुशीर ने विश्व कप में 2 शतक सहित 360 रन बनाए थे, जबकि 7 विकेट भी झटके थे। माइन खान ट्रेनर हैं। वह दोनों भाइयों को थ्रोडाउन से मदद करते हैं। सरफराज खान ने घरेलू मैचों में खूब रन बनाए। सरफराज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कम से कम 2000 रन बनाने बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा औसत के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनके 25 फर्स्ट क्लास मैचों में 2485 रन हैं और उनका औसत 82.83 का है। इस सूची में नंबर-1 पर हैं ब्रैडमेन। ऑस्ट्रेलिया के इस महान बल्लेबाज ने 234 मैचों 28067 रन बनाए हैं और उनका औसत 95.14 का रहा है। तीसरे नंबर पर भारत के ही विनोद मर्चेंट हैं. मर्चेंट ने 150 मैचों में 71.64 की औसत से 13,470 रन बनाए हैं।