Pawan Singh Wife : बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट सीट से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह मैदान में हैं, और भले ही पवन खुद उनकी राजनीति में खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हों, लेकिन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें लगातार समर्थन मिल रहा है। पहले खेसारी लाल यादव ने ज्योति के पक्ष में बात की थी, और अब अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी उनके समर्थन में खुलकर सामने आई हैं।
अक्षरा सिंह ने भूलाए गिले-शिकवे
अक्षरा सिंह और पवन सिंह के पुराने रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं। दोनों का अफेयर एक समय सुर्खियों में था, लेकिन जब पवन ने अचानक ज्योति से शादी कर ली, तो यह रिश्ता वहीं खत्म हो गया। इसके बाद अक्षरा और ज्योति के बीच बातचीत की एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई थी, जिससे दोनों के बीच की दूरियां साफ नज़र आई थीं।
हालांकि अब अक्षरा ने तमाम मतभेदों को किनारे रखकर ज्योति सिंह के लिए चुनावी मैदान में समर्थन जताया है। उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते वह ज्योति की हिम्मत और संघर्ष की सराहना करती हैं और चाहती हैं कि उन्हें जनता का पूरा साथ मिले।
अपनी मेहनत से आगे बढ़ रही है ज्योति
अक्षरा सिंह ने कहा, “मैं एक महिला के रूप में ज्योति का सम्मान करती हूं। जो भी वो कर रही हैं, वो अपने दम पर कर रही हैं। हम यह नहीं जानते कि कोई किन हालातों से गुजरा है या किस दर्द से जूझा है। अगर हम किसी का साथ नहीं दे सकते, तो उसे गिराने का हक भी हमें नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि वो चाहती हैं ज्योति चुनाव में बड़ी जीत हासिल करें और अपने जीवन में आगे बढ़ती रहें।
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में भड़का हिंदू संगठनों का हंगामा, मंदिर की…
खेसारी पर बोलीं “खुलेआम अनादर करते हैं”
जब अक्षरा से खेसारी लाल यादव के चुनाव में उतरने और समर्थन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा, “जो खुलेआम मेरा अनादर करता है, उसका साथ मैं कैसे दे सकती हूं? इज्जत होगी तभी समर्थन मिलेगा। इंसानियत के नाते मैं चाहती हूं कि हमारी इंडस्ट्री के लोग तरक्की करें, लेकिन सम्मान दोनों तरफ से जरूरी है।” फिलहाल अक्षरा ने अपने राजनीति में आने की संभावना से इनकार किया है, लेकिन ज्योति के समर्थन में उनके इस बयान ने चुनावी माहौल में नया मोड़ जरूर ला दिया है।

