बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली के भाई और रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली पिछले साल से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हिरासत में हैं। लंबे समय से भाई की कानूनी और सेहत से जुड़ी स्थिति को लेकर चिंतित सेलिना ने हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। सेलिना ने अपनी याचिका में कोर्ट से गुहार लगाई है कि भारतीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके भाई को यूएई में हिरासत के दौरान जरूरी कानूनी सहायता और चिकित्सीय मदद मिल सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने विदेश मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि मंत्रालय एक नोडल अधिकारी नियुक्त करे, जो विक्रांत जेटली की मौजूदा स्थिति की जानकारी जुटाकर कोर्ट को रिपोर्ट दे। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 4 दिसंबर तय की है।
सेलिना जेटली ने कोर्ट में बताया कि कई बार कोशिश करने के बावजूद वह अब तक अपने भाई से संपर्क नहीं कर पाई हैं। करीब एक साल से दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है। इस दौरान सिर्फ चार बार कांसुलर विजिट की अनुमति मिली है।
अपनी याचिका में सेलिना ने आरोप लगाया कि उनके भाई, रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली, को 6 सितंबर 2024 से गैरकानूनी रूप से हिरासत में रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि विक्रांत 2016 से यूएई में रह रहे थे और वहां MATITI Group नामक कंपनी में कार्यरत थे। इस मामले पर अगले महीने पर कोर्ट में अगली सुनवाई होगी. कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 4 दिसंबर तय की है।


 
