Ravi Kishan : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद और बीजेपी के बिहार विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक रवि किशन को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी देने के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है। यह धमकी रवि किशन के करीबी ज्योतिषी और पुजारी प्रवीन शास्त्री के मोबाइल नंबर पर भेजी गई है।
प्रवीन शास्त्री के व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से संदेश आया, जिसमें धमकी भरे शब्दों के साथ रवि किशन की तस्वीर पर लाल क्रॉस का निशान बनाकर भेजी गई थी। उन्होंने तुरंत इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
गौरतलब है कि रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के गौतम विहार विस्तार कॉलोनी निवासी प्रवीन शास्त्री लंबे समय से सांसद रवि किशन के यहां पूजा-पाठ कराते हैं। इससे पहले भी कुछ सप्ताह पहले रवि किशन को पंजाब के अजय कुमार यादव नाम के व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी थी। उस मामले में गोरखपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
धमकी में कही चौंकाने वाली बात
इस बार धमकी का अंदाज और भी खतरनाक है। 4 नवंबर को प्रवीन शास्त्री के मोबाइल पर नंबर 7904161800 से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने धमकी भरे लहजे में कहा — “इस बार मोदी-योगी दोनों चले जाएंगे।” इसके साथ ही उसने प्रवीन शास्त्री को भी जान से मारने की धमकी दी और कहा कि रवि किशन को भी “देख लिया जाएगा।”
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रवीन शास्त्री ने उसी रात रामगढ़ताल थाने में लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें : भूमि पेडनेकर और आदित्य ठाकरे डिनर डेट पर स्पॉट हुए…
धमकी देने वाले नंबर पर लगा लॉरेंस बिश्नोई का फोटो
प्रवीन शास्त्री ने बताया कि जब थाना प्रभारी ने उस नंबर पर कॉल करके व्यक्ति को समझाने की कोशिश की, तो कुछ ही देर बाद उसी नंबर से दोबारा धमकी भरा मैसेज आ गया। इस बार संदेश के साथ रवि किशन और सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला की तस्वीरों पर भी क्रॉस बनाकर भेजी गईं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिस नंबर से ये मैसेज भेजे गए, उसकी डीपी पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगी हुई थी।
‘सांसद की सुरक्षा बढ़ाई जाए’ — प्रवीन शास्त्री की मांग
प्रवीन शास्त्री ने कहा कि धमकी मिलने के बाद से वह और उनका परिवार डरे हुए हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि सांसद रवि किशन की सुरक्षा बढ़ाई जाए, क्योंकि वह लगातार चुनावी प्रचार में लोगों के बीच रहते हैं और उनकी जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति या गिरोह इस धमकी के पीछे है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत न कर सके।










