Doctor Shaheen in Red Fort Blast: फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन, जिसे जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) की महिला विंग ‘जमात उल मोमीनात’ (Jamat ul Mominat) की भारत में कमान सौंपी गई थी, के निजी जीवन और आतंकी लिंक पर बड़े खुलासे हुए हैं। उनके पूर्व पति, डॉ. हयात ज़फ़र ने खुलासा किया कि उनका तलाक 2012 में हुआ था क्योंकि डॉ. शाहीन की इच्छा ऑस्ट्रेलिया या यूरोप में बसने की थी, जिसके चलते वे अलग हो गए।
हयात ज़फ़र ने यह भी बताया कि शाहीन पहले ‘लिबरल’ थीं और उन्होंने कभी धर्म के प्रति अत्यधिक जागरूकता नहीं देखी। वहीं, शाहीन के भाई और पिता ने आरोपों पर आश्चर्य व्यक्त किया है, हालांकि भाई ने बताया कि पारिवारिक कारणों से चार साल से शाहीन से और तीन साल से भाई डॉ. परवेज़ से उनका कोई संपर्क नहीं है। शाहीन के पिता ने एक महीने पहले बेटी से बात होने की पुष्टि की।
पति ने बताया तलाक का राज
Doctor Shaheen के पूर्व पति, डॉ. हयात ज़फ़र ने बताया कि उनकी शादी अरेंज मैरेज थी और उनका तलाक 2012 में हो गया था। उन्होंने कहा कि तलाक के बाद वह शाहीन के संपर्क में नहीं रहे और उनके दो बच्चे उनके साथ रहते हैं। डॉ. ज़फ़र के मुताबिक, शाहीन लिबरल थीं और उन्होंने धर्म के प्रति कभी ज़्यादा जागरूकता नहीं दिखाई। उन्होंने तलाक का कारण शाहीन का ऑस्ट्रेलिया या यूरोप में बसने का इरादा बताया, जिसके चलते उनके बीच दूरियां आईं और वे अलग हो गए।

जैश-ए-मोहम्मद से संबंध
जांच एजेंसियों के मुताबिक, डॉ. शाहीन को जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग ‘जमात उल मोमीनात’ की भारत में कमान सौंपी गई थी। इस विंग की पाकिस्तान में हेड मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर है। डॉ. शाहीन और उनके भाई डॉ. परवेज़ को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। शाहीन तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हैं।
नौकरी छोड़ने और गिरफ्तारी का घटनाक्रम
Doctor Shaheen ने करीब 25 साल पहले इलाहाबाद (अब प्रयागराज) से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की थी। वह लोकसेवा आयोग से चयनित होकर कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनी थीं। हालांकि, साल 2013 में वह बिना बताए कॉलेज से गायब हो गईं। इसके बाद वह फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ीं और कश्मीरी डॉक्टर मुजम्मिल उर्फ मुसैब के साथ काम कर रही थीं। मुजम्मिल को सोमवार को 2900 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट के साथ गिरफ्तार किया गया था।
भाई और पिता की प्रतिक्रिया
Doctor Shaheen के भाई ने आरोपों पर यकीन न होने की बात कहते हुए बताया कि पारिवारिक वजहों से उनका शाहीन से करीब चार साल से और भाई डॉ. परवेज़ से तीन साल से ताल्लुक नहीं है।
शाहीन के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर लगे आरोपों पर बिल्कुल यकीन नहीं है। उन्होंने बताया कि उनकी शाहीन से आखिरी बार बात एक महीने पहले हुई थी, जबकि बेटे परवेज से उनकी बात हर हफ्ते होती है। उन्होंने कहा कि परवेज अक्सर उनसे मिलने आता है।


