इस्लामाबाद : पूर्व पाकिस्तानी PM Imran Khan के बेटे कासिम खान ने पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके पिता को पिछले छह हफ्तों से “डेथ सेल” (मौत-कोठरी) में रखा गया है, जहाँ उन्हें परिवार से मिलने, किसी से बातचीत या फोन कॉल की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि इस दौरान जेल प्रशासन ने “प्रूफ ऑफ लाइफ” (जिंदा होने का सबूत) देना बंद कर दिया है।
कासिम ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उनके पिता को कुल 845 दिन से हिरासत में रखे गए है और अभी तक किसी भी प्रकार की पारदर्शिता नहीं दिखायी गई है। “छह हफ्तों से उन्हें सख़्त एकांत में रखा गया है — न फोन कॉल, न मुलाकात, न कोई सूचना। हमारी अपील है कि उनके जीवित होने का सबूत हमे दिखाया जाए।
कासिम ने चेतावनी दी है कि यदि उनके पिता की स्थिति में कोई भी अनहोनी होती है, तो इसके लिए पाकिस्तान सरकार और उससे जुड़े लोग “कानूनी, नैतिक और अंतरराष्ट्रीय” रूप से जवाबदेह होंगे। उन्होंने अपने बयान में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और लोकतांत्रिक आवाजों से आग्रह किया है कि वे इस मसले पर हस्तक्षेप करें। उनके इस बयान के बाद, पाकिस्तान में और विदेशों में उनकी पार्टी Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) के समर्थकों में चिंता और आक्रोश फैल गया है। जेल के बाहर और सोशल मीडिया पर उनके पिता की सलामती व संविधानिक अधिकारों की मांग जोर पकड़ चुकी है।
वहीं, जेल प्रशासन और सरकार ने इन आरोपों को स्वीकार नहीं किया है। अधिकारियों का कहना है कि Imran Khan की सेहत ठीक है और उन्हें “सुरक्षा कारणों” से अलग सेल में रखा गया है — हालांकि परिवार की मिलने-से इनकार और संपर्क बंद रहने की बात जारी है।
इमरान खान की तीन बहनों में से एक अलीमा खानम ने भी दावा किया है कि परिवार को बार-बार इमरान से मिलने से मना किया गया है।
मौत के दावों को किया खारिज
अदियाला जेल प्रशासन ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (इमरान की पार्टी) के नेतृत्व को इमरान खान के स्वास्थ्य के बारे में सूचित कर दिया गया है। जेल प्रशासन ने आगे स्पष्ट किया कि इमरान खान को अदियाला जेल से स्थानांतरित करने की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं। “इमरान खान अदियाला जेल में हैं और स्वस्थ हैं। उनके स्थानांतरण के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहें निराधार हैं।










