Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार रात घर के अंदर शराब पीने का विरोध करने पर छोटे भाई ने अपने नेत्रहीन बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी भाई और उसके साथी ने मिलकर बड़े भाई को तब तक पीटा, जब तक उसकी जान नहीं चली गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट इस वारदात की बर्बरता को साफ दिखाती है।कुंदन के सिर की हड्डियां टूट गईं, दिमाग बाहर आ गया, जबड़े के कई हिस्से टूट गए और एक हाथ भी फ्रैक्चर मिला। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
बर्रा थाना क्षेत्र के विश्वबैंक इलाके में रहने वाले 45 वर्षीय कुंदन सिंह अपनी बहन कंचन और छोटे भाई छोटू के साथ रहते थे। परिवार में एक बड़ा भाई विनोद घाटमपुर में रहता है, जबकि छोटा भाई चंदन लखनऊ में रहकर टाइल्स लगाने का काम करता है। परिवार का कहना है कि चंदन लंबे समय से शराब का आदी था। वह कुछ दिनों के अंतराल पर घर आता और दोस्तों के साथ अंदर ही शराब पीने लगता था। बीते एक साल में कुंदन की आंखों की रोशनी मोतियाबिंद के कारण पूरी तरह चली गई थी, जिस वजह से वह ज्यादा विरोध भी नहीं कर पाते थे।
सोते हुए भाई पर किया हमला
बहन कंचन ने बताया कि बुधवार दिन में ही चंदन और उसका दोस्त राजू चौरसिया घर में शराब पी रहे थे। कुंदन ने विरोध किया, तो दोनों ने चाकू से हमला करने की कोशिश की और वहां से भाग गए। मामला घर का होने की वजह से पुलिस को जानकारी नहीं दी गई। लेकिन रात में चंदन फिर लौट आया। कंचन के अनुसार उसने पहले उन्हें पीटा, फिर अपने साथी के साथ ऊपर कमरे में सो रहे कुंदन पर ईंट और लोहे की साबड़ से कई वार कर दिए। दोनों हमला कर भाग निकले। डर की वजह से कंचन ऊपर नहीं जा सकीं। जब वह ऊपर पहुंचीं, तो कुंदन खून से लथपथ मृत पड़े थे। पुलिस के अनुसार हमला अत्यंत क्रूर तरीके से किया गया था।
पहले भी कर चुका है जानलेवा हमला
बर्रा इंस्पेक्टर रविन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि चंदन और उसके साथी ने बहुत बर्बर तरीके से हत्या की। राजू चौरसिया को पुलिस ने पकड़ लिया है, वह शहर से फरार होने की कोशिश कर रहा था। चंदन की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। बड़े भाई विनोद ने बताया कि चंदन पहले भी एक युवक पर जानलेवा हमला कर चुका है और हत्या के प्रयास में एक वर्ष जेल में रह चुका है। जमानत पर छूटने के बाद वह लखनऊ में काम करता था।










