Sambhal murder case :उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए चर्चित मुस्कान कांड की यादें अभी लोगों के दिमाग से गई भी नहीं थीं कि संभल जिले से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आ गई। यह खौफनाक वारदात चंदौसी इलाके की है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। यही नहीं, हत्या के बाद शव को कसाई की तरह काटकर कई टुकड़ों में बांट दिया गया और फिर उन टुकड़ों को पॉलिथिन में भरकर अलग-अलग जगह फेंक दिया गया।
इस जघन्य हत्याकांड की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई। लोग हैरान थे कि कोई इंसान इस हद तक कैसे गिर सकता है। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है।
पॉलिथिन में मिले शव के टुकड़े
दरअसल, 15 दिसंबर को चंदौसी के पतरोआ रोड स्थित ईदगाह के बाहर एक पॉलिथिन में बंद युवक के शव के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया। जैसे ही पॉलिथिन खोली गई, वहां मौजूद लोगों और पुलिस के होश उड़ गए। शव के कई हिस्से अलग-अलग हालत में थे। सिर, हाथ और पैर को अलग कर दिया गया था। मांस के टुकड़े देखकर साफ था कि हत्या बेहद बेरहमी से की गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। आसपास के इलाके को घेरकर जांच शुरू की गई। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती शव की पहचान करना था, क्योंकि सिर मौके पर मौजूद नहीं था।
कटे हाथ से हुई पहचान
शुरुआत में शव की पहचान कर पाना मुश्किल लग रहा था, लेकिन कटे हुए हाथ पर लिखा एक नाम पुलिस के लिए बड़ा सुराग बन गया। जांच के बाद पता चला कि मृतक मोहल्ला चुन्नी निवासी राहुल है। इसके बाद पुलिस ने राहुल के परिवार से संपर्क किया।
जांच में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई। पुलिस को जानकारी मिली कि राहुल की पत्नी रूबी ने 18 नवंबर को खुद कोतवाली पहुंचकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी आधार पर पुलिस ने रूबी को पूछताछ के लिए बुलाया।
पूछताछ में खुला राज
थाने में पूछताछ के दौरान रूबी के बयान बार-बार बदलते रहे। उसकी बातों में तालमेल नहीं था, जिससे पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर रूबी टूट गई और उसने पूरी साजिश कबूल कर ली। रूबी ने बताया कि उसने अपने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति राहुल की हत्या की थी।
दोनों ने मिलकर पहले राहुल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और फिर घर के अंदर ही उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को काटकर टुकड़ों में बांटा और पॉलिथिन में भरकर अलग-अलग जगह फेंक दिया।
पुलिस की जांच जारी
फिलहाल पुलिस गायब अंगों की तलाश में जुटी है। फोरेंसिक टीम ने घर से अहम सबूत जुटाए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है। यह घटना एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाली साबित हुई है।





