Fake Phone Scam: दिल्ली के मशहूर करोल बाग मार्केट से नकली स्मार्टफोन बेचने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने यहां हाल ही में एक बड़े फर्जी मोबाइल रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें नामी ब्रांड के महंगे फोन नकली तरीके से तैयार कर बाजार में बेचे जा रहे थे। यह घटना दिसंबर 2025 की बताई जा रही है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी चीन से सस्ते मोबाइल पार्ट्स मंगवाते थे। इन पार्ट्स को जोड़कर सैमसंग के महंगे मॉडल जैसे अल्ट्रा, फ्लिप और फोल्ड जैसे दिखने वाले फोन तैयार किए जाते थे। इन फोनों पर वियतनाम से मंगाए गए फर्जी IMEI स्टिकर लगाए जाते थे, ताकि ये असली लगें। इसके बाद इन्हें 35 से 40 हजार रुपये में बेचा जाता था, जबकि असली फोन की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा होती है।
पुलिस की कार्रवाई में बड़ा खुलासा
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दुकान से अधबने मोबाइल फोन, बैटरियां और कई दूसरे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स बरामद किए। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के नकली फोन अब खुलेआम बाजारों में बेचे जा रहे हैं और आम लोग सस्ते दाम के लालच में फंस जाते हैं।
नकली फोन से हो सकता है बड़ा नुकसान
नकली फोन देखने में बिल्कुल असली जैसे लगते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में खराब हो जाते हैं। इन पर न तो कंपनी की वारंटी मिलती है और न ही किसी तरह की सर्विस। सबसे बड़ा खतरा यह है कि ऐसे फोनों से आपका निजी डेटा लीक हो सकता है, जिससे आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है। इसलिए फोन खरीदते समय थोड़ी सावधानी बहुत जरूरी है।
फोन खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
सबसे पहले, हमेशा मोबाइल कंपनी के ऑफिशियल स्टोर या किसी बड़े और अधिकृत डीलर से ही फोन खरीदें। लोकल दुकानों पर बहुत ज्यादा डिस्काउंट मिले तो सतर्क हो जाएं। फोन का बॉक्स और बिल जरूर चेक करें। पैकेजिंग में ब्रांड का लोगो, स्पेलिंग और जानकारी सही होनी चाहिए। ओरिजिनल बिल लेना न भूलें।
IMEI नंबर जरूर जांचें
फोन में *#06# डायल करके IMEI नंबर देखें। इस नंबर को फोन के बॉक्स और सेटिंग्स में दिए गए IMEI से मिलाएं। इसके बाद सरकारी संचार साथी पोर्टल पर जाकर IMEI वेरिफाई करें। यह सबसे भरोसेमंद तरीका माना जाता है।
आप sancharsaathi.gov.in या ceir.sancharsaathi.gov.in वेबसाइट पर जाकर ‘Know Your Mobile’ या IMEI Verification विकल्प में 15 अंकों का IMEI नंबर डाल सकते हैं। कभी-कभी मोबाइल नंबर पर OTP भी आता है। अगर स्टेटस ‘Genuine’ या वैध दिखे, तो फोन सही है। लेकिन ‘Duplicate’, ‘Blacklisted’ या ‘Invalid’ आए, तो ऐसा फोन बिल्कुल न लें।
SMS से भी कर सकते हैं जांच
आप SMS के जरिए भी फोन की जांच कर सकते हैं। किसी भी मोबाइल से “KYM 15 अंकों का IMEI नंबर” लिखकर 14422 पर भेज दें। जवाब में आपको फोन का स्टेटस मिल जाएगा।
नकली फोन मिले तो शिकायत करें
अगर गलती से नकली फोन मिल जाए, तो तुरंत पुलिस में शिकायत करें और दुकान की पूरी जानकारी दें। इससे दूसरे लोग भी ठगी से बच सकते हैं। नकली फोन की बढ़ती समस्या को रोकने के लिए सतर्क रहना ही सबसे बड़ा उपाय है।










