PM Modi at Rashtra Prerna Sthal in Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में 65 एकड़ में फैले भव्य ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम ने अटल जी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 65-65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाओं का अनावरण किया। अपने संबोधन में उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पहले उत्तर प्रदेश की पहचान खराब कानून-व्यवस्था के लिए होती थी, लेकिन आज यह ‘एक्सप्रेसवे प्रदेश’ और विकास के मॉडल के रूप में जाना जाता है। पीएम ने जोर देकर कहा कि बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुँचाना ही ‘असली सेकुलरिज्म’ और सच्चा सामाजिक न्याय है।
#WATCH | Prime Minister @narendramodi says, "A little while ago, I had the privilege of inaugurating the Rashtra Prerna Sthal. This centre of national inspiration represents the vision that has guided India on the path of self-respect, unity and service. The towering statues of… pic.twitter.com/5EO3YuI0zI
— DD News (@DDNewslive) December 25, 2025
मुख्य बिंदु: संबोधन की बड़ी बातें
विरासत बनाम परिवारवाद: PM Modi ने कहा कि आजादी के बाद दशकों तक केवल एक परिवार का गुणगान किया गया, लेकिन उनकी सरकार सरदार पटेल, बाबा साहेब अंबेडकर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसी सभी विभूतियों को उचित सम्मान दे रही है।
अनुच्छेद 370 और कश्मीर: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘एक विधान, एक निशान’ के सपने को याद करते हुए पीएम ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह भारत का संविधान लागू है।
यूपी का बदलता स्वरूप: PM Modi ने कहा कि यूपी अब ‘डिफेंस कॉरिडोर’ और ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ODOP) के माध्यम से दुनिया भर में अपनी पहचान बना रहा है। लखनऊ में बन रही ब्रह्मोस मिसाइल इसका बड़ा उदाहरण है।
अंत्योदय और सैचुरेशन: पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ दर्शन का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार अब ‘सैचुरेशन’ (संतुष्टिकरण) के लक्ष्य पर काम कर रही है, ताकि कोई भी गरीब योजनाओं से वंचित न रहे।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल की खासियतें
विशेषता | विवरण |
कुल क्षेत्रफल | 65 एकड़ |
लागत | लगभग ₹230 करोड़ |
मुख्य प्रतिमाएं | अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय (65-65 फीट) |
अन्य आकर्षण | अत्याधुनिक संग्रहालय (म्यूजियम) और भव्य ऑडिटोरियम |
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा कि यह स्थल आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्रभक्ति का केंद्र बनेगा।







