Virat Kohli Back to No.1:भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह हफ्ता बेहद खास बन गया है। उनकी लगातार शानदार बल्लेबाजी का असर अब आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में साफ दिखाई दे रहा है। बुधवार को जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली एक बार फिर दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। खास बात यह है कि इस बार उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। रोहित शर्मा अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
कितने दिन बाद फिर नंबर वन बने विराट
विराट कोहली करीब 4 साल और 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद दोबारा वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। अगर इसे दिनों में देखें, तो यह सफर पूरे 1736 दिनों का रहा। इससे पहले विराट 13 अप्रैल 2021 तक नंबर एक बल्लेबाज थे। इसके बाद 14 अप्रैल 2021 को पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने उनसे यह ताज छीन लिया था। लंबे समय तक नंबर वन की रेस में बने रहने के बावजूद विराट फिर से शिखर पर पहुंचने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे।
शानदार पारियों ने बदली तस्वीर
विराट कोहली की हालिया परफॉर्मेंस ने उनकी रैंकिंग को मजबूती दी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने दो शानदार शतक और एक अर्धशतक लगाया। इन पारियों में विराट का आत्मविश्वास और क्लास दोनों साफ नजर आए। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भले ही वह शतक से चूक गए, लेकिन इस पारी ने उनकी नंबर एक रैंकिंग लगभग तय कर दी थी।
आलोचनाओं का दिया जवाब
बीते कुछ सालों में विराट कोहली को फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। कई बार यह सवाल उठे कि क्या विराट पहले जैसे नहीं रहे। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। मेहनत, फिटनेस और मजबूत मानसिकता के दम पर विराट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्लास परफॉर्मर कभी खत्म नहीं होता। नंबर एक रैंकिंग पर लौटना सिर्फ आंकड़ों की जीत नहीं है, बल्कि यह विराट के जज्बे और निरंतरता का भी सबूत है।
भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी खबर
विराट कोहली का नंबर एक बनना भारतीय क्रिकेट के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। इससे टीम का मनोबल बढ़ेगा और आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स से पहले टीम को मजबूती मिलेगी। विराट का अनुभव और फॉर्म टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है। फैंस को अब उम्मीद है कि वह इसी तरह रन बनाते रहेंगे और भारत को कई और यादगार जीत दिलाएंगे।




