Priyanka Chopra-Nick Jonas Welcome 2022: नए साल की शुरुआत निक जोनस (Nick Jonas) ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए की है. अमेरिका में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के बीच प्रियंका और निक ने पार्टी कर साल (Welcome 2022) का आगाज़ किया. निक ने पार्टी की खूबसूरत तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया. प्यार भरा कैप्शन और अपनी खूबसूरत पत्नी के साथ बिताए खूबसूरत लम्हों की तस्वीर शेयर की है।
बीती रात प्रियंका (Priyanka Chopra) के साथ निक (Nick jonas) ने जमकर पार्टी की. साल 2022 को खुशियों से सजाते हुए ये कपल एक दूसरे की बाहों में झूमता दिखा, जिसका सबूत है ये तस्वीर, जिसमें प्रियंका-निक को किस कर रहीं हैं. निक-प्रियंका की ये खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही कुछ ही देर में वायरल हो गई… फैंस इनकी इस रोमांटिक तस्वीर पर जमकर प्यार बरसा रहें हैं. फोटो पर लाइक्स और कमेंट्स की बारिश हो रही है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए निक ने कैप्शन में लिखा– ‘माय फॉरेवर न्यू इयर्स किस,’ इस रोमेंटिक कैप्शन में निक ने हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया. वहीं बात करें इनके न्यू ईयर लुक की तो निक ने व्हाइट नेट शर्ट पहनी तो वहीं प्रियंका भी निक को कॉम्प्लीमेंट करती नजर आईं. प्रियंका ने इस दौरान व्हाइट स्ट्रैप को खुले बालों और मिनिमल मेकअप के साथ कैरी किया हुआ था. निक ने तो पार्टी की तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की लेकिन पार्टी की श्याम में डूबी प्रियंका ने अभी तक कोई भी तस्वीर शेयर नहीं की।
साल 2021 निक और प्रियंका दोनों के लिए काफी बिजी रहा जहां निक अपने म्यूजिक कंसर्ट्स में बिजी रहें तो वहीं प्रियंका ने भी अपने प्रोजेक्ट्स पर काम किया. वो जोनस ब्रदर्स का रोस्ट करती भी नजर आईं. प्रियंका शादी के बाद अब पति निक के साथ विदेश में रहती है लेकिन प्रियंका अपने देश का विदेश में कैसे घोलना है वो बखूबी जानती है. साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है और ये कपल भी इस नए साल के आगाज़ को मनाता हुआ नज़र आया है।