सुल्तानपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार 5 जनवरी को पंजाब दौरे पर थे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जिले के अलग-अलग हिस्सों में मंदिरों में जाकर पूर्जा-अर्चना व महामृत्युंजय जाप किया और उनके दीर्घायु होने की कामना की।
बता दें कि भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आर.ए.वर्मा की अगुवाई में शाहगंज चौराहा स्थित बैजूशाह के मंदिर व रामलीला मैदान स्थित श्री सिद्धेश्वरनाथ मंदिर सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने महामृत्युंजय जाप मंत्र व हवन किया। काशी क्षेत्र के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक दिनेश चौरसिया के संयोजन में रामलीला मैदान स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर तथा नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल के संयोजन में बैजूशाह मंदिर पर महामृत्युंजय जाप व हवन किया गया।
जिलाध्यक्ष डा.आर.ए.वर्मा ने महामृत्युंजय जाप व हवन के बाद कहा भगवान भोलेनाथ मां भारती के सपूत और हमारे प्रिय प्रधानमंत्री को दीर्घायु जीवन दें।यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटि-कोटि जनता के हृदय में बसते हैं,वे देश के मुकुटमणि हैं,पूरी दुनिया में भारत का मान,सम्मान, स्वाभिमान उन्होंने बढ़ाया है,वैभवशाली,गौरवशाली और संपन्न भारत का निर्माण कर रहे हैं।
वही पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि पीएम मोदी के सुदीर्घ जीवन के लिए दुबेपुर लोहरामऊ, भदैंया, कूरेभार,धनपतगंज,धम्मौर,करौदींकला,दोस्तपुर अखंडनगर, राहुलनगर, कन्धईपुर,लंभुआ,चांदा,जयसिंहपुर, मोतिगरपुर आदि में विभिन्न मंदिरों पर मंडल अध्यक्षों के संयोजन में महामृत्युंजय का जाप किया गया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश जयसवाल,आलोक आर्या, धर्मेंद्र कुमार,पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,आशीष सिंह रानू, मीडिया जिला संयोजक अरुण द्विवेदी, विनोद कुमार पांडे, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा निषाद,पंडित कमलेश शास्त्री व सत्यानंद दुबे ने महामृत्युंजय जाप व हवन कराया।
(संतोष पांडेय)