चंडीगढ़: पंजाब चुनावों के पहले चन्नी सरकार ने राज्य में बड़ा बदलाव करते हुए वीरेश कुमार भावरा को पंजाब का नया डीजीपी नियुक्त किया हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में भी डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय पर लगातार सवाल उठ रहे थे। अब वीके कुमार भावरा डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की जगह लेंगे।
वीके भावरा 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इस समय डीजीपी होमगार्ड तैनात हैं। वे विजिलेंस चीफ के तौर पर भी काम कर चुके हैं। यूपीएससी को भेजे गए पैनल में उनका नाम सबसे ऊपर रहा है। वह 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे। इस बार भावरा की डीजीपी पद पर नियुक्ति ऐसे समय में हो रही है जब राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है।