उत्तराखंड : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पार्टी कार्यालय की ओर से जारी लिस्ट में पीएम मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य नेता शामिल हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, दुष्यंत कुमार गौतम, स्मृति ईरानी, जनरल (रिटा. वीके सिंह), मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उत्तराखंड में प्रचार करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और सांसद मनोज तिवारी को भी 30 लोगों की सूची में जगह दी गई है. विजय बहुगुणा, रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत का नाम भी इस सूची में शामिल हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में तीन रैलियां करेंगे. उनकी एक रैली अल्मोड़ा, दूसरी श्रीनगर और तीसरी हरिद्वार में होगी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी स्टार प्रचारक के तौर पर उत्तराखंड चुनाव में एक दिन देंगे. यूपी में व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए वह देवभूमि में ‘वनडे की ताबड़तोड़’ पारी खेलेंगे. पार्टी एक ही दिन में उनकी चार रैलियां कराने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ लखनऊ से सीधे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे. यहां की रैली के बाद पौड़ी जिले में उनकी शेष रैलियां होंगी।