नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ का आयोजन होगा। यह समारोह गणतंत्र दिवस के समापन पर बनाया जाता है। इस समारोह में कई प्रकार के प्रदर्शन होंगे जिनमे ड्रोन मैपिंग शो, बिगुल से अलग अलग गीतों की धुन निकलना और राष्ट्रपति से वापस जाने की इजाजत लेने तक हर एक चीज़ शामिल होगी। ‘बीटिंग द रिट्रीट’ के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रहते हैं। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी सेना की वापसी का प्रतीक है। इस दौरान राष्ट्रपति सेनाओं को अपनी बैरकों में लौटने की इजाजत देते हैं।
भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड से बजने वाले कदमताल संगीत के साथ कुल 26 प्रदर्शन दर्शको को आकर्षित करेंगें। शुरुआत में बैंड के द्वारा ‘वीर सैनिक’ की धुन बजेगी, इसके बाद पाइप्स एंड ड्रम बैंड, सीएपीएफ बैंड, एयर फोर्स बैंड, नेवल बैंड, आर्मी मिलिट्री बैंड और मास बैंड होंगे। इस समारोह के मुख्य संचालक कमांडर विजय चार्ल्स डिक्रूज होंगे। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए इस समारोह में कई अलग तरीके की धुन जोड़ी जाएगी। इनमें ‘केरल’, ‘हिंद की सेना’ और ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ शामिल हैं, वहीं, इस कार्यक्रम का समापन ‘सारे जहां से अच्छा’ की लोकप्रिय धुन के साथ होगा।
इस समारोह में एक अन्य आकर्षक प्रदर्शन देखने को मिलेगा जो की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में होगा और वो प्रोजेक्शन मैपिंग (प्रक्षेपण मानचित्रण) प्रदर्शन होगा। ड्रोन प्रदर्शन का आयोजन आईआईटी दिल्ली औप विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की मदद से स्टार्टअप ‘बोटलैब डायनेमिक्स’ करेगी, इस प्रदर्शन की अवधि 10 मिनट की होगी।
(उज्ज्वल चौधरी)