बिजनौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल रैली के माध्यम से बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के लोगों को संबोधित किया। हालांकि पहले पीएम मोदी बिजनौर में फिजिकल रैली करने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण उनका बिजनौर दौरा रद्द किया गया।
यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज पहली फिजिकल रैली करने वाले थे लेकिन मौसम ने साथ नहीं दिया। बिजनौर और आसपास के इलाके में धुंध छाई होने की वजह से बिजनौर दौरा कैंसिल करना पड़ा।
वही वर्चुअल रैली सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी में भाई-भतीजावाद नहीं है। जब किसी को पीएम आवास दिया जाता है तो उसकी जाति नहीं पूछी जाति है। जब किसी को उज्जवला योजना में सिलेंडर मिलता है तो उससे नहीं पूछा जाता है कि वो किस समाज से है, वो किसका बेटा है। सपा और आरएलडी पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जाति के नाम पर वोट मांगने वाले लोग सिर्फ अपने परिवार का भला करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले 25 साल में जब आजादी के 100 साल पूरे हों तब यूपी विकास की सुनहरी गाथा के साथ परचम लहराए। हमारी सरकार लगातार इस कोशिश में जुटी है।
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर की रैली में कहा कि 5 साल पहले दंगा और अपराध पश्चिमी यूपी की नियति थी। लेकिन आज माफिया जान की भीख मांग रहे हैं। वो कह रहे हैं कि हम ठेला चला लेंगे लेकिन अपराध नहीं करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और बीएसपी ने पश्चिमी यूपी का विकास नहीं किया। सपा और बीएसपी के लोग अंधेरे में रहने वाले थे। आप जानते हैं कि चांदनी रात चोरों को अच्छी लगती है, तब छिनैती-लूट होती है। लेकिन अब यूपी के घरों में बिजली पहुंच चुकी है।