नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही हर पार्टी अपने चुनावी वादों और दावों की धार को तेज कर रही है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के CM केजरीवाल तीन दिन के दौरे पर हरिद्वार में हैं। चुनावी प्रचार को विस्तार देने के लिए केजरीवाल ने कई वादें भी किये हैं।
उत्तराखंड का चुनावी मोर्चा संभालने वाले केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया है। इस दौरान उनके साथ मंच पर कर्नल (रि.) कोठियाल समेत कई नेता मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार तक केजरीवाल यहां हरिद्वार में रहकर प्रत्याशियों और आप के पदाधिकारियों से मुलाकात कर चुनाव पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने आगे अपने प्रेस कांफ्रेंस में यह भी कहा की प्रदेश की जनता उन्हें वोट देगी तो प्रदेश के हर परिवार को 5 साल में करीब 10 लाख का फायदा होगा। आम आदमी पार्टी की जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर हेमा भंडारी ने बताया कि दिल्ली के सीएम हरिद्वार स्थित सिडकुल के एक होटल में ठहरे हुए हैं और वही से चुनावी प्रचार का मोर्चा संभाल रहे हैं।
(उज्ज्वल चौधरी)