नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही हैं। कभी वर्चुअल रैलियां की तो वहीं भौतिक मौजदूगी से विपक्ष के खिलाफ जमकर शब्द बाण भी चलाए। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री दोपहर बाद कन्नौज में रैली को संबोधित करेंगे।
समाजवादी पार्टी को कन्नौज का गढ़ माना जाता है। पीएम मोदी कन्नौज में दोपहर 3:30 बजे यहां के तिर्वा में मां अन्नपूर्णा मैदान में रैली करेंगे। इस रैली में कन्नौज सदर, तिर्वा, औरैया सदर, भरथना, छिबरामऊ, जसवंतनगर, बिधूना, दिबियापुर, इटावा सदर आदि सीट के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। पीएम मोदी के आगमन से जहां समर्थकों में खुशी का माहौल है तो वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती आज औरैया में रैली करेंगे। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इस्लामपुर और बदायूं में समाजवादी विजय रथ यात्रा निकालेंगे। इसके लिए अखिलेश यादव दोपहर एक बजे तक इस्लामपुर पहुंच जाएंगे। इसके बाद सहसवान और बिसौली में जनसभा करेंगे। दोपहर सवा दो बजे शाहजहांपुर जाने का भी कार्यक्रम है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। इसमें 55 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इन जिलों में सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, संभल, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, अमरोहा और मुरादाबाद शामिल हैं। इससे पहले दस फरवरी को पहले चरण का चुनाव हुआ था। इसमें 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराया गया। इसमें कुल मतदान का प्रतिशत 60.17 रहा। 2017 के मुकाबले इन सीटों पर कुल 63.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। ऐसे में पहले के मुकाबले वर्तमान में तीन प्रतिशत कम मतदान हुआ।