नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में दूध व्यापारी की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दूध व्यापारी प्रदीप की पत्नी सीमा ने ही उसका कत्ल करवाया है. पति की हत्या के लिए सीमा ने 5 सुपारी किलर्स को 4-4 लाख रुपये दिए थे।
पुलिस के मुताबिक 22 फरवरी को उन्हें जानकारी मिली थी कि एक शख्स की लाश खून से सनी हालत में सड़क पर पड़ी हुई है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक प्रदीप की पत्नी सीमा का गौरव तेवतिया नाम के एक शख्स के साथ पिछले 8 साल से अवैध संबंध था. गौरव तेवतिया दूध व्यापारी के ही घर में किरायेदार था. पुलिस को ये भी पता चला कि जिस वक्त प्रदीप की हत्या हुई उस वक्त गौरव घर पर मौजूद नहीं था. इसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल्स खंगाली और उसे नोएडा से हिरासत में लिया।
सीमा और गौरव को हिरासत में लेकर पुलिस ने आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में सीमा और गौरव ने खुलासा किया कि दोनों के बीच 8 साल से अवैध संबंध था और प्रदीप को इस बात की जानकारी लग गई थी. प्रदीप, सीमा के सामने अवैध संबंधों को खत्म करने की बात कह रहा था. हालांकि सीमा और गौरव को यह बात नगवार गुजरी और दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।