प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा में लगातार छह बार से विधायक राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को लेकर बड़ी बात कही हैं। राजा भैया की जनसत्ता दल पार्टी यूपी की 19 अन्य सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अपने राजनीतिक दल को लेकर राजा भैया ने कहा कि “हमारी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन यूपी विधानसभा में 25 साल पूरा करने के बाद जनता के कहने पर किया गया है। हमारी पार्टी का उद्देश्य है कि हम किसानों और छात्रों की बेहतरी के लिए काम करेंगे।”
राजा भैया कुंडा विधानसभा सीट से लगातार छह बार निर्दलीय विधायक हैं और सातवीं बार फिर से इस सीट से ताल ठोक रहे हैं। राजा भैया का इस क्षेत्र में खासा प्रभाव माना जाता है। 1993 से वो लगातार यहां से जीतते आ रहे हैं। 2017 में मोदी लहर के बीच भी उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोट से अपनी जीत दर्ज की थी। पिछले चुनावों में राजा भैया को समाजवादी पार्टी का काफी समर्थन रहा है। पिछले 20 सालों से सपा ने उनके खिलाफ अपना प्रत्याशी भी नहीं घोषित किया था। लेकिन इस बार उनकी राह इतनी आसान नहीं होने जा रही हैं। सपा ने राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को कुंडा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि इस सीट पर दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है। हालांकि राजा भैया अब भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उनका कहना है कि ये पहली बार नहीं है जब उनके खिलाफ दूसरे दलों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।