लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पांचवें चरण का मतदान रविवार को कराया जा रहा है. इस दौर में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान होगा.इस चरण में कुल 693 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.इनमें 90 महिलाएं शामिल हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. इस दौर में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के कैबिनेट के 5 मंत्रियों की किस्मत का भी फैसला होगा. इनमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya)भी शामिल हैं. बीजेपी ने 2017 के चुनाव में इनमें से 51 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ल के मुताबिक इस चरण में रविवार को अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोण्डा में मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इसके लिए 14 हजार 30 मतदान केंद्रों पर 25 हजार 995 बूथ बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस दौर में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें 1.20 करोड़ पुरुष और 1.05 करोड़ महिला और 1727 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. इसमें 560 आदर्श मतदान केंद्र और 171 महिला कर्मी मतदान केंद्र हैं।
मतदान के दौरान कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 60 सामान्य प्रेक्षक, 11 पुलिस प्रेक्षक, 20 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं. वहीं 1941 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 250 जोनल मजिस्ट्रेट, 206 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 2627 माइक्रो पर्यवेक्षक नियुक्त किए है. इनके अलावा चुनाव आयोग की ओर से राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक,एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक और 2 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं।
पांचवें चरण में योगी सरकार के कितने मंत्री लड़ रहे हैं चुनावइस चरण में 693 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 90 महिलाएं शामिल हैं. इस दौर में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, रमापति शास्त्री,राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह और राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की किस्मत का फैसला होगा. मौर्य कौशांबी की सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं प्रतापगढञ की कुंडा सीट पर भी आज ही मतदान कराया जा रहा है. वहां से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया चुनाव लड़ रहे हैं. आपराधिक छवि वाले राजा भैया जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।
प्रतापगढ़ रामपुर खास सीट पर कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना,प्रतापगढ़ सदर से अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल,अमेठी से डा.संजय सिंह, बाराबंकी की जैदपुर सीट से कांग्रेस नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया की भी किस्मत का फैसला होगा।