नई दिल्ली । रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) जारी है. रूस ताबड़तोड़ आधुनिक हथियारों, बम और मिसाइलों से हमला कर रहा है. इस बीच कीव में बिल्डिंग पर पर भी मिसाइल से हमला किया गया है. यूक्रेन के गृहमंत्रालय ने सोशल मीडिया पर अमेरिका के 9/11 हमले और यूक्रेन पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से किए जा रहे हमले की तुलना करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Centre) के ट्विन टॉवर पर हुए 9/11 आतंकवादी हमले के बाद निकलता धुंआ दिखाई दे रहा है. साथ ही तस्वीर में कीव में हुए रूसी हमले के दौरान मिसाइल (Missile Attack) की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त बिल्डिंग दिख रही है।
कीव में इमारत पर रूसी मिसाइल हमले की तुलना 9/11 से की
यूक्रेन ने कीव (Kyiv) में एक बिल्डिंग पर रूसी मिसाइल हमले की तुलना अमेरिका के 9/11 से की है. साथ ही यूक्रेन ने दुनिया के सभी देशों से कहा है कि वो रूस के राजदूतों को अपने देशों से हटा दें. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन में रूस ताबड़तोड़ हमला कर रहा है और आशंका है कि आने वाले वक्त में मिसाइल से हमले की संख्या में इजाफा हो सकता है जिससे काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. रूसी हमले में यूक्रेन में आम लोग भी शिकार हुए हैं. इसके अलावा यूक्रेन के कई सैन्य ठिकानों को तबाह करने का रूस की ओर से दावा किया जा रहा है।
रूस और यूक्रेन में जंग जारी
एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, रूस की सेना ने शनिवार को कहा था कि उसने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर क्रूज मिसाइलों (Cruise Missiles) से हमला किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव (Maj Gen Igor Konashenkov) ने शनिवार को कहा कि सेना ने लंबी दूरी की कलिब्र क्रूज मिसाइलों (Kalibr Cruise Missiles) से कई यूक्रेनी सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया गया है.गुरुवार को रूस के हमले की शुरुआत के बाद से सेना ने यूक्रेन के 821 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है उसमें 14 हवाई अड्डे और 19 सैन्य कमान केंद्र भी शामिल हैं. इसके साथ ही 24 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली समेत कई ड्रोन और टैंकों को तबाह कर दिया गया।