नई दिल्लीः यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला होने के बाद जेलेंस्की ने टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि यहां कोई फिल्म की शूटिंग नहीं चल रही है बल्कि जान बचाने के लिए हम लोग हैं। उन्होंने आखिरी में पूरी दुनिया को पुतिन के खिलाफ आवाज़ उठाने को भी कहा।
रूस और यूक्रेन के डिप्लोमेट्स के बीच वार्ता में जेलेंस्की ने कहा कि “जब तक यूक्रेन के शहरों पर रूसी हमला जारी रहेगा, तब तक शांति की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन यूरोप का दिल है और यूरोप इसे खोना नहीं चाहेगा। जेलेंस्की ने आगे कहा कि सबसे पहले आप तय करें कि आगे क्या करना है। हम रूस से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अगर पुतिन नहीं मान रहे है, तो यह साफ है कि समय की बर्बादी हो रही है।”
जब राष्ट्रपति जेलेंस्की से सवाल पूछा गया कि लोग आप को इवोनिव बता रहे है तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा की “मैं कोई आइकॉन नहीं हूं, यूक्रेन के लोग आइकॉनिक हैं। यह यूक्रेन को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि बाइडेन प्रशासन को रूस पर सख्त और बड़ा फैसला करना होगा” । बाद में जब NATO से जुड़ने पर कुछ सवाल किये गए तब जेलेंस्की ने कहा की “यह उन्हें तय करना है, हमें NATO नहीं तो गारंटी चाहिए। गारंटी का अर्थ यहां पर यह है कि रूस के बॉर्डर पर कोई हमला कभी नहीं होगा।”
(उज्ज्वल चौधरी)