मुंबई: रूस यूक्रेन के बीच जंग जारी है।यूक्रेन में इस वक्त भी हजारों भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। इस हालात में एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर मसीहा बनकर वहां छात्रों की मदद की है। यूक्रेन से लौटे कई छात्रों ने बताया कि कैसे युद्ध के हालात के बीच सोनू और उनकी टीम ने छात्रों की मदद की।
सोनू सूद को दिया धन्यवाद
हर्षा नाम की छात्रा ने बताया, हम यहां कीव में फंसे हुए हैं। सोनू सूद सर और उनकी टीम ने हमें यहां से निकलने में मदद की है। हम लोग ल्वीव के लिए निकल गए हैं जो कि एक सेफ जगह है। वहां से हम भारत के लिए आराम से पहुंच जाएंगे। वहीं चारू ने बताया कि मैं कीव से निकल रही हूं। सोनू सर ने सही समय पर हेल्प की, कुछ समय बाद हम ल्वीव पहुंच जाएंगे। वहां से हम आज रात पोलैंड बॉर्डर क्रॉस करेंगे। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपने और आपकी टीम ने हमें एक नई उम्मीद दी है।
यह मेरा सबसे मुश्किल असाइनमेंट
सोनू सूद ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यूक्रेन में हमारे स्टूडेंट्स के लिए काफी मुश्किल समय और शायद अब तक का मेरा सबसे मुश्किल असाइनमेंट। सौभाग्य से हम कई स्टूडेंट्स को बॉर्डर पार करके सुरक्षित क्षेत्र में जाने में मदद करने में सफल रहे। आइए कोशिश करते रहें, उन्हें हमारी जरूरत है।’ सोनू सूद पोस्ट में भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास को भी धन्यवाद भी किया है।