लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व आठ बार विधानसभा चुनाव जीत चुके रमापति शास्त्री 18 वीं बार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए हैं। प्रोटेम स्पीकर नए विधानसभा अध्यक्ष को शपथ दिलाएंगे। उनके साथ सहयोग के लिए तय पैनल में पांच और वरिष्ठ विधायक शामिल किए गए हैं। ये बाकी विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इन सबकी नियुक्ति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की है। राज्यपाल ने 26 मार्च को राजभवन में इन सभी छह विधायकों को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि विधानसभा द्वारा नए अध्यक्ष के चुने जाने तक रमापति शास्त्री प्रोटेम स्पीकर के रूप में विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्यों का पालन करेंगे। राजभवन में शपथ लेने के बाद प्रोटेम स्पीकर व अन्य पांच वरिष्ठ विधायक विधानसभा में विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
गोंडा जिले की मनकापुर सीट से विधायक रमापति शास्त्री 1974 में पहली बार छठी विधानसभा के लिए विधायक निर्वाचित हुए थे। शास्त्री 7वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं, 14वीं और 17वीं विधानसभा में विधायक रहे। रमापति शास्त्री कल्याण सिंह सरकार में समाज कल्याण और राजस्व मंत्री रहे। मायवती और कल्याण सिंह सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे। योगी सरकार में भी शास्त्री समाज कल्याण मंत्री थे। 18वीं विधानसभा में शास्त्री आठवीं बार विधायक निर्वाचित हुए है।सदन के सबसे वरिष्ठ विधायक होने के कारण उन्हें प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है।