आईपीएल 2022 सीजन-15 का आगाज आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले के साथ हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गत चैंपियन चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए और कोलकाता के सामने जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य रखा। चेन्नई की तरफ से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 50 रनों की शानदार पारी खेली। कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए।

जिसके बाद कोलकाता ने 132 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवर में हासिल करके मैच को 6 विकेट से जीत लिया। कोलकाता की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज रहाणे ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सैम बिलिंग्स ने 25 रनों की शानदार पारी खेली। चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ब्रावो ने 4 ओवर में 20 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। इस मैच में टॉस हारकर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की और टीम शुरुआत बेहद खराब रही।
सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ तो अपना खाता भी नही खोल पाए। इसके अलावा डेवोन कॉन्वे तीन रन, रॉबिन उथप्पा 28 रन, अंबाति रायुडू 15 रन और शिवम दुबे तीन रन बनाकर आउट हुए। 61 रन तक चेन्नई के पांच विकेट गिर गए थे। इसके बाद धोनी और रवींद्र जडेजा ने 56 गेंदों पर 70 रन की नाबाद साझेदारी की। इस मैच में धोनी की 50 रनों की पारी भी टीम को जीत नही दिला पाई। आईपीएल के इतिहास में धोनी की यह 24वीं फिफ्टी थी।

वहीं इस मैच में चेन्नई के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने 3 विकेट हासिल करके आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट के लसिथ मलिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। आईपीएल में अब इन दोनों गेंदबाजो के 170-170 विकेट हो चुके है।