सोनू सूद (Sonu Sood) के दरियादिली के किस्से तो हर कोई जानता है. लॉकडाउन के समय भी सोनू ने बहुत लोगों की मदद की थी. और मदद करने का ये सिलसिला आज भी जारी है. सोनू सूद ने हाल ही में एक ट्वीट कोट करते हुए लिखा कि ‘हिन्दुस्तानी भाई हो हमारे वापस हिंदुस्तान तो लाना ही था’.
दरअसल, साहिल नाम के शख्स ने 11 जून को ट्वीट कर सोनू सूद से मदद मांगी थी. साहिल ने ट्वीट कर लिखा था कि ‘ मैं थाईलैंड में फंसा हूं, यहां से बाहर आने कोई रास्ता नहीं हैं, सोनू सर मैं आपसे प्रार्थना करता हूं, मेरी मदद करें’. जिसपर सोनू ने तुरंत ही जवाब दिया और प्लेन की टिकट भी भेजी.
फिलहाल साहिल अपने देश वापस आ चुके हैं. साहिल ने वतन वापसी कर सोनू को धन्यवाद करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया और लिखा ‘ आखिरकार भारत पहुंच गया. मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं. मैं हमेशा आपकी कामयाबी के लिए दुआ करूंगा @sonusood. आपने जो मेरे लिए किया, वो आजकल कोई नहीं करता हैं. @realsavior #real hero.’ साहिल के इस ट्वीट को कोट करते हुए सोनू सूद ने लिखा कि हिंदुस्तानी भाई हो हमारे… वापस हिंदुस्तान तो लाना था.’ एक शख्स की मदद कर सोनू सूद ने एकबार फिर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है.