उत्तर प्रदेश: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने (समाजवादी पार्टी) विधायक आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला और पत्नी ताजीन फातिमा को 15 जुलाई से पहले पूछताछ के लिए लखनऊ (Lucknow) तलब किया है. दरअसल मामला रामपुर के जौहर विश्वविद्यालय का है.
इस संबंध में जांच एजेंसी को यूनिवर्सिटी को फंडिंग के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का शक है. हालांकि प्रवर्तन निदेशालय (ED) जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े मामले की जांच कर रही है. आजम से सीतापुर जेल में रहने के दौरान इस मामले में दो बार पूछताछ हो चुकी है.
प्रवर्तन निदेशालय ईडी (ED) ने अब्दुल्ला (Abdullah) और तज़ीन (Tazeen) के बैंक खातों को भी खंगाल लिए है. आपको बता दें कि अब्दुल्ला रामपुर (Rampur) की स्वर सीट से विधायक हैं. जबकि ताजीन रामपुर से पूर्व विधायक रह चुकी हैं.
ईडी (ED) इन दोनों के खातों में हुए लेन-देन के बारे में पूछताछ करेगी. इसके साथ-साथ आजम खान के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी पूछताछ की जा सकती है. बताया जा रहा है कि आजम के परिजनों से पूछताछ के बाद उनके कुछ करीबियों से भी पूछताछ हो सकती हैं.
इस संबंध में सपा नेता आजम खान से जुड़े यतीमखाना कांड में सोमवार को कोर्ट में तारीख थी. आजम खान के वकील की ओर से पेशी माफी की अर्जी दाखिल की गई है. जिसमें कहा गया है कि आजम खान बीमार हैं और वह कोर्ट में पेश होने की स्थिति में नहीं हैं. कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख आठ जुलाई तय की है.
Read Also – Akhilesh Yadav: सपा ने शुरू किया सदस्यता अभियान, अखिलेश यादव बोले- लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट होना जरूरी