लखनऊ: समाजवादी पार्टी के एमएलसी और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से यूपी एसटीएफ ने सोमवार को तकरीबन एक घंटे तक पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य से यह पूछताछ नौकरी के नाम पर ठगी करने के सिलसिले में हुई है, जिसमें उनके निजी सचिव रहे अरमान को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल में एसटीएफ की टीम ने सेवामी प्रसाद मौर्य के ओएसडी अरमान को कुशीनगर के पडरौना स्थित उसके घर से हिरासत में लिया था। अरमान पर नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप हैं। यूपी में बीजेपी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वामी प्रसाद मौर्या के कैबिनेट मंत्री रहते हुए नौकरी के नाम पर कुछ लोंगों से पैसा ऐंठने का आरोप है। एसटीएफ ने छापा मारकर अरमान के ठिकाने से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स की मार्कशीट, आधार कार्ड और कुछ फर्जी सरकारी दस्तावेज़ भी जब्त किए थे।
बताया जा रहा है कि एसटीएफ स्वामी प्रसाद मौर्य से इसलिए पूछताछ कर रही है, क्योंकि जब यह मामला सामने आया था, तब स्वामी प्रसाद मौर्य मंत्री थे और उसी दौरान उनके ओएसडी का यह पूरा फर्जीवाड़ा सामने आया था। बता दें कि स्वामी के ओएसडी रहे अरमान पर आरोप है कि वह कथित तौर पर युवाओं को नौकरी देने के नाम पर धन उगाही कर रहा था। वहीं, अरमान के साथ तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।